कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सोना और चांदी दोनों की कीमतों में भारी बढ़त दर्ज की गई है. जहां सोना ₹2000 तक महंगा हुआ, वहीं चांदी ₹1500 प्रति किलो तक चढ़ गई. गुरुवार को गिरावट के बाद शुक्रवार को आए इस बदलाव ने खरीदारों को चौंका दिया है.
ADVERTISEMENT
कितना हुआ सोना महंगा?
- 24 कैरेट सोना: ₹93658/10 ग्राम
- 23 कैरेट: ₹93283
- 22 कैरेट: ₹85791
- 18 कैरेट: ₹70244
- 14 कैरेट: ₹54790
गुरुवार को 24 कैरेट सोना ₹91484 था, जो अब ₹93658 पर पहुंच गया है.
चांदी में कितनी तेजी?
- चांदी (प्रति किलो): ₹95588
- गुरुवार को यह ₹94103 पर थी, यानी 24 घंटे में ₹1500 की छलांग लगी है।
क्या अब सोना और चांदी और महंगे होंगे?
वर्तमान में शादी-ब्याह के सीजन में ज्वैलरी की मांग बनी हुई है. हालांकि, खरीदार बजट के चलते कम मात्रा में खरीदारी कर रहे हैं.
एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले सप्ताह में कीमतों में गिरावट आ सकती है. ग्लोबल स्तर पर ट्रेड वार, जियो-पॉलिटिकल टेंशन में राहत के संकेत मिलने से सोने की कीमतों में नरमी देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें:
Gold Silver Price Today: सोना 9 हजार सस्ता, चांदी भी टूटी, जानें 15 मई का ताजा भाव
ADVERTISEMENT