Gold Silver Price Today: सोना 9 हजार सस्ता, चांदी भी टूटी, जानें 15 मई का ताजा भाव

News Tak Desk

Sone Chandi ka Bhav: 15 मई को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट, सोना हाई प्राइस से 9 हजार रु. तक सस्ता हो गया है. देखें सभी कैरेट्स के लेटेस्ट प्राइस रेट.

ADVERTISEMENT

सोने का भाव, चांदी का रेट, सोना कितना सस्ता हुआ, gold silver price today, gold price drop today, chandi ka rate, sona chandi bhav, sona 9000 sasta
तस्वीर: AI
social share
google news

Gold price today: शादी-ब्याह के इस सीजन में ज्वैलरी खरीदने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर है. 15 मई गुरुवार को सोने और चांदी के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के दोपहर 12 बजे के ताजा रेट के मुताबिक सोना अपने ऑल टाइम हाई से 9000 रुपए तक सस्ता हो गया है. वहीं चांदी में भी 2300 रुपए प्रति किलो तक की गिरावट आई है.

  • 24 कैरेट सोने का रेट 91,484 रुपए
  • 22 कैरेट 83,799 रुपए
  • 18 कैरेट 68,613 रुपए.
  • चांदी 94,103 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई.

पिछले महीने 22 अप्रैल को 24 कैरेट सोना ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. इसके बाद खरीदारी कम होने लगी थी, लेकिन अब यह गिरावट शादी वाले घरों के लिए राहत की खबर है. एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और गिर सकती हैं. इसकी प्रमुख वजह हैं-

  • US-China ट्रेड तनाव में कमी
  • भारत-पाकिस्तान हालात में स्थिरता
  • रूस-यूक्रेन जंग में ठहराव

यहां देखें आज का ताजा रेट

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने गुरुवार दोपहर 12 बजे के बाद ताजा आंकड़े जारी किए हैं. ताजा अपडेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 91484  रुपए, 23 कैरेट का रेट 91118 रुपए,  22 कैरेट का रेट 83799 रुपए, 18 कैरेट का भाव 68613 रुपए,  14 कैरेट का रेट 53518 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 94103 रुपए प्रति किलो पर हुआ.

यह भी पढ़ें...

नोट

यह कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज को शामिल नहीं करतीं। स्थानीय बाजार में भाव अलग हो सकता है.

यह भी पढ़ें: 

Gold Silver Price update: 24 घंटे में ही औंधे मुंह गिरा सोने का भा, चांदी भी 1500 रुपए तक टूटी
 

    follow on google news
    follow on whatsapp