सोने-चांदी के भाव ने खरीदारों की हालत पस्त कर दी है. वहीं निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो रही है. इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन सोने-चांदी के भाव ने रेट का नया रिकॉर्ड बना दिया है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ से जारी ताजा रेट के मुताबिक सोना 1 लाख 10 हजार के भाव को पार कर चुका है. वहीं चांदी भी 1 लाख 30 हजार के रिकॉर्ड रेट के करीब पहुंच चुकी है.
ADVERTISEMENT
माना जा रहा है कि सोने के भाव में अभी और उछाल आ सकता है. वहीं चांदी का भाव 1 लाख 30 हजार के आसपास रह सकता है. देखा जाय तो साल 2025 में अभी तक सोने की कीमत में 40 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखा जा रहा है. गोल्ड एक्सपर्ट्स की मानें तो अमेरिका में महंगाई का स्थिर होना इसकी एक वजह है. इसके अलावा उम्मीद जताई जा रही है कि फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दरें घटाई जा सकती हैं.
ऐसी परिस्थितियों में निवेशक सोने जैसी सुरक्षित निवेश की तरफ अट्रैक्ट होते हैं. इसके अलावा वैश्विक मंदी का डर और अमेरिकी टैरिफ नीतियों से बने अनिश्चितता के माहौल ने भी सोने के भाव को तेजी दी है. एक्सपर्ट्स की मानें तो सोना 1 लाख 15 हजार के आंकड़े को भी टच कर सकता है.
ट्रेड डील से सोने के भाव पर हो सकता है असर
माना जा रहा है कि अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ का टेंशन कम होकर ट्रेड डील होगा तो सोने का भाव नीचे आ सकता है. वजह है इसके पॉजिटिव इम्पैक्ट से शेयर बाजार में बूम देखने को मिल सकता है जो निवेशकों को अपनी तरफ खींचेगा.
महज 9 महीनों में ही सोने 34,000 तक महंगा
31 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव ₹76,162 प्रति 10 ग्राम था. अब ये 9 महीने में बढ़कर 34,000 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है. विशेषज्ञों के मुताबिक यदि ट्रेड डील होने की बजाय टैरिफ और बढ़ता है तो भाव में उछाल देखा जा सकता है.
यहां देखें सोने-चांदी का आज का भाव
यहां देखें सोने-चांदी का आज भाव (प्रति 10 ग्राम)
- 24 कैरेट सोना: 110540
- 23 कैरेट सोना: 110097
- 22 कैरेट सोना: 101255
- 18 कैरेट सोना: 82905
- 14 कैरेट सोना: 64666
- चांदी (999) प्रति किलो: 128989
यह भी पढ़ें:
ट्रेड डील हुई तो क्या धड़ाम से गिरेगा सोने का दाम? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
ADVERTISEMENT