Gold Silver price today: सोने-चांदी ने बना दिया नया रिकॉर्ड, एक्सपर्ट ने किया हैरान करने वाला दावा

gold silver price on 29 september 2025: सोना 1.15 लाख रुपए और चांदी 1.44 लाख रुपए के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है. जानें IBJA द्वारा जारी आज के सोना-चांदी के ताजा रेट, दिवाली और शादी-ब्याह सीजन से पहले एक्सपर्ट की क्या राय है.

Gold silver price today India, Gold rate record high 2025, Silver price latest update, IBJA gold silver rates
तस्वीर: इंडिया टुडे. (सोने-चांदी के भाव में 29 सितंबर को आया बड़ा उछाल.)

बृजेश उपाध्याय

29 Sep 2025 (अपडेटेड: 29 Sep 2025, 05:05 PM)

follow google news

सोने-चांदी के रेट में बड़ा उछाल आया है. सोना 1 लाख 15 हजार के रिकॉर्ड हाई को पार कर चुका है. वहीं चांदी 1 लाख 44 हजार के ऐतिहासिक भाव को टच कर चुकी है. गोल्ड एक्सपर्ट की मानें तो सोने-चांदी के भाव में और बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. यानी धनतेरस और दिवाली पर सोने-चांदी की ज्वैलरी लेने का मन बना रहे हैं तो ये काफी महंगा पड़ने वाला है. 

Read more!

दिवाली के बाद शादी-ब्याह का सीजन शुरू होने वाला है. जो इस इंतजार में बैठे हैं कि सोने-चांदी के भाव गिरेंगे तो शादी के लिए वे शॉपिंग करेंगे उन्हें भी एक्सपर्ट की राय और सोने-चांदी के चाल पर गौर करना चाहिए. 

सोना 2 हजार और चांदी 6 हजार रुपए तक उछली 

शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 113262 रुपए था. वहीं चांदी 138100 रुपए प्रति किलो पर थी. 29 सितंबर को नया कारोबारी सप्ताह शुरू होते ही दोपहर 12 बजे इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने ताजा रेट जारी किए. इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में सोना 2 हजार और चांदी 6 हजार रुपए तक उछल गई. 

क्या कहते हैं एक्सपर्ट 

कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता के मुताबिक गोल्ड सिल्वर में दोबारा डिमांड देखी जा रही है. वजह है यूएस में गर्वनमेंट शटडाऊन और यूएस गवर्नमेंट के पास खर्चों के लिए फंडिंग...जो अब खत्म होता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद यूएस का गवर्नमेंट शटडाऊन हो जाएगी. इसकी वजह से एक अनिश्चितता का माहौल दिखने लगा है. इसके चलते दोबारा गोल्ड-सिल्वर प्राइस में उछाल देखा गया है. आने वाले दिनों में सोने-चांदी के भावों में तेजी देखने को मिल सकती है. आने वाले दिनों में सोना 1 लाख 18 हजार से 1 लाख 20 हजार रुपए तक जा सकता है. चांदी 1 लाख 55 हजार से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपए तक जा सकती है. 

यहां देखें सोने-चांदी का आज का भाव

  • 24 कैरेट: 1,15,292
  • 23 कैरेट: 1,14,830
  • 22 कैरेट: 1,05,607
  • 18 कैरेट: 86,469
  • 14 कैरेट: 67,446
  • चांदी (999): 1,44,100 रुपए

यह भी पढ़ें:  

1 अक्टूबर से कई नियमों में बदलाव जेब पर डाल सकते हैं सीधा असर, NPS, रेल टिकट, लोन समेत हो सकते हैं कई बदलाव
 

 

    follow google news