1 अक्टूबर से कई नियमों में बदलाव जेब पर डाल सकते हैं सीधा असर, NPS, रेल टिकट, लोन समेत हो सकते हैं कई बदलाव

1 अक्टूबर 2025 से LPG सिलेंडर, रेल टिकट बुकिंग, पेंशन फंड फीस, UPI पेमेंट और ऑनलाइन गेमिंग से जुड़े बड़े बदलाव लागू होंगे. जानें कैसे रसोई से लेकर डिजिटल पेमेंट तक आपकी जेब पर सीधा असर पड़ेगा.

Financial rule changes October 2025, LPG cylinder price hike India, IRCTC ticket booking new rule
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

एक अक्टूबर से कई बड़े फाइनेंशियल बदलाव होने जा रहे हैं, जो आम आदमी की जेब पर सीधा-सीधा असर डाल सकते हैं. चाहे रसोई का खर्च हो, रेल की यात्रा हो, पेंशन की बचत हो, लोन लेना हो या फिर डिजिटल पेमेंट का मामला. यह सभी बदलाव आपकी जेब पर असर डालेंगे. 

Personal Finance की इस सीरीज में सबको एक-एक करके समझाते हैं ताकि अचानक हुए बदलाव से आप चौंके नहीं बल्कि तैयार रहें. इन बदलावों में NPS, रेल टिकट, लोन, गैस सिलेंडर और डिजिटल पेमेंट शामिल हैं.

NPS में बदलाव 

  •  नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) में  पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) कई बदलाव करने जा रहा है. ये बदलाव 1 अक्‍टूबर 2025 से लागू होंगे. 
  • नॉन-गर्वनमेंट एम्‍प्‍लाई 100 फीसदी तक इक्विटी में निवेश का ऑप्शन ले सकते हैं. 
  • अब निवेशक एक ही PRAN नंबर पर अलग-अलग स्‍कीम को मैनेज कर सकेंगे.
  • पहले रिटायरमेंट के बाद ही एग्जिट होने का नियम था, अब अब 15 साल बाद भी एग्जिट ऑप्शन मिल सकता है. 
  • PF की तरह इसमें भी पढ़ाई, मेडिकल या घर बनाने जैसी जरूरतों के लिए आंशिक विड्रॉल को आसान किया जा सकता है. 
  • सरकारी कर्मचारियों को अब नया खाता खोलने पर ₹18 (ePAN किट) और ₹40 (फिजिकल कार्ड) देने होंगे. 
  • सालाना मेंटेनेंस फीस ₹100 होगी.
  • अटल पेंशन योजना और NPS Lite सब्सक्राइबर्स को राहत दी गई है.
  • इनके लिए केवल ₹15 चार्ज लगेगा और ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं होगा. 

रेल टिकट बुकिंग में बदलाव

  • आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव किया है.
  • 1 अक्टूबर से बुकिंग विंडो खुलते ही पहले 15 मिनट सिर्फ आधार-वेरीफाई अकाउंट होल्डर्स को मौका मिलेगा.
  • इसका मकसद एजेंटों की धांधली रोकना है.
  • जिन यात्रियों का अकाउंट अभी भी आधार से लिंक नहीं है, उन्हें तुरंत वेरिफिकेशन कराना होगा.
  • ऐसा नहीं किया तो त्योहारी सीजन में टिकट मिलना मुश्किल हो जाएगा. 

रेपो रेट कट होने से कम हो सकता है लोन

  • रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की चौथी बैठक 29 सितंबर यानी आज शुरू होगी. 
  • इसमें 1 अक्टूबर को फैसलों का ऐलान होगा. 
  • SBI की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक RBI रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट यानी 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है.
  • इससे लोन पर ब्याज दरें कम हो जाएंगी. 
  • हालांकि FD पर मिलने वाला ब्याज दर भी कम होने से निवेशकों की परेशानी बढ़ सकती है. यहां पढ़ें ये पूरी खबर

LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

  • माना जा रहा है कि 1 अक्टूबर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. 
  • चूंकि अप्रैल 2025 के बाद कोई बदलाव नहीं हुआ है. 
  • अगर कीमतें घटती हैं तो राहत मिलेगी. 
  • कमर्शियल सिलेंडर की दरें भी बदल सकती हैं, जिससे छोटे दुकानदार और रेस्टोरेंट्स प्रभावित होंगे. 

 UPI में बदलाव

  • 1 अक्टूबर से UPI में 'कलेक्ट रिक्वेस्ट' फीचर बंद हो जाएगा. 
  • यानी Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे ऐप्स पर किसी से पैसे मांगने का ऑप्शन नहीं रहेगा. 
  • अब सिर्फ 'पे' मोड से ही ट्रांजैक्शन होगा.
  • यह कदम फ्रॉड रोकने के लिए उठाया गया है.  

यह भी पढ़ें: 

यह भी पढ़ें...

बेस्ट माइलेज देने वाली मारुति, टाटा और हुंडई की टॉप CNG कारें, जानें कीमत और खासियत
 

    follow on google news