Gold silver price today : सोने के भाव ने सबको चौंकाया, उछाल ऐसा कि किसी को उम्मीद भी नहीं थी

सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल. मंगलवार 9 सितंबर को 24 कैरेट गोल्ड ₹1,09,143 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,24,689 प्रति किलो पहुंच गई. जानिए गोल्ड एक्सपर्ट अजय केडिया की राय और तेजी के पीछे के फैक्टर.

NewsTak

बृजेश उपाध्याय

09 Sep 2025 (अपडेटेड: 09 Sep 2025, 01:48 PM)

follow google news

सोने के भाव ने तो गजब ही कर दिया है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने मंगलवार दोपहर 12 बजे सोने-चांदी का ताजा भाव जारी किया. भारी जारी होते ही सबके होश उड़ गए. किसी को उम्मीद न थी कि इतनी जल्दी 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1 लाख 9 हजार के सीमा को पार का जाएगा. 

Read more!

इस कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन लगातार सोने और चांदी के भाव में उछाल देखा गया है. सोमवार को दोपहर 12 बजे जहां 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 107312 रुपए था वहीं मंगलवार को ये रेट 1800 रुपए तक उछल गया. मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1,09143 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं चांदी (999) का भाव 1,24,689 रुपए पहुंच गई है. 

गोल्ड एक्सपर्ट अजय केडिया के मुताबिक  पिछले 1 साल में 50 फीसदी की तेजी सोने और चांदी को देखने को मिल रही है. थोड़ा गिरावट आए तो नई खरीदी बने. जियो पॉलिटिकल टेंशन, डॉलर में गिरावट, ETF में खरीदी...ये सारे फैक्टर गोल्ड और सिल्वर के सपोर्टिव भी है. पर एक साल में 50 फीसदी बढ़ना बहुत स्पीड वाली रैली है. ऐसे समय में एक एक टेक्नीकल पुल आ सकता है. उसके लिए तैयार रहना चाहिए. 

यहां देखें आज का भाव

  • 24 कैरेट: 109143
  • 23 कैरेट: 108706
  • 22 कैरेट: 99976 
  • 18 कैरेट: 81857
  • 14 कैरेट: 63849
  • चांदी (999) प्रति किलो: 124689

शहरों में सोने का भाव 1 लाख 10 हजार पार

इधर शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 1 लाख 10 हजार रुपए के पार हो गया है. स्थानीय बाजारों में सोने का भाव में ट्रांसपोर्टेशन और दूसरे शुल्क लगने के साथ रेट बढ़ जाता है. 

  • चेन्नई: ₹1,10,730
  • मुंबई: ₹1,10,290
  • दिल्ली: ₹1,10,440
  • जयपुर: ₹1,10,440
  • लखनऊ: ₹1,10,440
  • पटना: ₹1,10,340
  • भोपाल:  ₹1,10,340

यह भी पढ़ें: 

लोन लेने के लिए CIBIL स्कोर जरूरी नहीं? जान लीजिए नया नियम
 

    follow google news