सोने की कीमतें कहां तक जाएंगी ये हर कोई जानना चाहता है. वजह है सोना बिना ब्रेक के आए दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. सोने का भाव आम आदमी की जद से बाहर हो गया है. पहले अनुमान जताया गया कि सोना 1 लाख 5 हजार के भाव को छू जाएगा. सोने ने उसे भी क्रॉस कर दिया. फिर अनुमान जताया गया कि अब सोना 1 लाख 10 हजार के रिकॉर्ड हाई रेट पर पहुंच सकता है. सोने के भाव ने उसे भी टच कर दिया है.
ADVERTISEMENT
तो क्या सोने का भाव अब और उछलेगा या होगा धड़ाम. क्या कहता है बाजार? इन सवालों के जवाब हम एक्सपर्ट्स से जानने की कोशिश करते हैं. पहले आज यानी बुधवार को सोने-चांदी का भाव जान लेते हैं....
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की तरफ से बुधवार दोपहर 12 बजे जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 1 लाख 9 हजार 900 को पार को चुका है. स्थानीय बाजारों में सोने का बिजनेस 1 लाख 11 हजार के आसपास है. वहीं प्योर चांदी (999) प्रति किलो 1 लाख 26 हजार के पार है. स्थानीय बाजारों पर 1 लाख 29 हजार तक चांदी की खरीदी हो रही है.
सोने में नरमी, चांदी धड़ाम
मंगलवार के मुकाबले सोने के भाव में थोड़ी नरमी देखी गई है. मंगलवार शाम को जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1,10,869 रुपए था. जो बुधवार को गिरकर मामूली गिरावट के साथ 1,0,9971 रुपए हो गया. वहीं चांदी जो मंगलवार को 129300 रुपए थी वो लुढ़कर 2600 रुपए तक लुढ़ककर 126713 रुपए पर आ गई.
फेड रिजर्व की बैठक पर एक सर्वे आया सामने
सोने का भाव किस ओर ज्यादा है यह सबसे ज्यादा अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक की ब्याज को लेकर बैठक पर निर्भर है. 17 सितंबर की रात को फेड रिजर्व का फैसला सामने आ जाएगा. फेड की बैठक पर एक सर्वे भी सामने आया है. इस सर्वे के मुताबिक 96% जानकारों का अनुमान है फेड 25 बेसिस पॉइंट रेट कट कर सकता है. वहीं 3.6% जानकारों का अनुमान है फेड ब्याज दरों में आधा से अधिक तक की कटौती कर सकता है. अगर फेड ने रेट कट का फैसला लिया तो सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है.
अगर फेड किसी वजह से रेट कट का फैसला टाल देता है तो गोल्ड में ऊपरी स्तरों से मुनाफा वसूली भी आ सकती है. हालांकि इसकी उम्मीद अभी कम ही है. फिलहाल सोने पर पैसा लगाने वाले निवेशकों की मौज हो रखी है.
कितना महंगा हो सकता है सोना?
कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का मानना है 2025 के आखिरी तक सोने का हाजिर भाव ₹1,20,000 प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है. गोल्ड के भावों में फिर तेजी देखी है. घरेलू बाजारों में सोना करीब ₹1,10,500 के लेवल पर बना हुआ है. हमने देखा है कि फिजिकल मार्केट में भी गोल्ड का भाव ऑलमोस्ट 1,11,500 के आसपास आ गया है. अनुज गुप्ता का मानना है कि फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट कट कर सकता है. ऐसा हुआ तो सोने के भाव में और उछाल देखा जा सकता है.
यहां देखें आज का भाव
- 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट सोना: 109971
- 23 कैरेट सोना: 109531
- 22 कैरेट सोना: 100733
- 18 कैरेट सोना: 82478
- 14 कैरेट सोना: 64333
- चांदी (999) प्रति किलो: 126713
यह भी पढ़ें:
ट्रेड डील हुई तो क्या धड़ाम से गिरेगा सोने का दाम? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
ADVERTISEMENT