Gold Silver Price update: अक्षय तृतीया पर आई खुशखबरी, सोने-चांदी का भाव हुआ धड़ाम

Gold Silver Price update: अक्षय तृतीया पर सोने की मांग बढ़ने और स्टाकिस्टों की ताजा लिवाली के कारण सोने के भाव में उछाल आया था पर मंगवार शाम से भाव फिर गिरने लगा है.

NewsTak

तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

30 Apr 2025 (अपडेटेड: 30 Apr 2025, 01:42 PM)

follow google news

सोने के भाव में फिर गिरावट देखी गई है. बुधवार को सोना मंगलवार के मुकाबले 600 रुपए तक नीचे गिर चुका है. मंगलवार दोपहर को जारी रेट के तहत सोने का भाव थोड़ा उठा. 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 1200 रुपए उछाल के साथ 96286 रुपए पर पहुंच गया. वहीं चांदी ने भी छलांग लगाई और 1000 रुपए चढ़कर 97390 रुपए प्रति किलो हो गई. हालांकि बुधवार (अक्षय तृतीया के दिन) को बाजार खुलने के साथ सोने का भाव 95689 रुपए और चांदी 1300 रुपए तक लुढ़ककर 96050 रुपए प्रति किलो हो गई. 

Read more!

जानकारों की मानें तो कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते सोने के भाव में नरमी देखी जा रही है. अक्षय तृतीया के मौके को देखते हुए सोने के बाजार में उत्साह है. खरीदारों भी उत्साह दिख रहा है. स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली के कारण सोने के भाव में बढ़ोत्तरी देखी गई थी. अप्रैल की बात करें तो सोना अब तक के सबसे हाइएस्ट प्राइस 1 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को टच कर चुका है. मार्च की तुलना में अप्रैल में सोने का भाव 10,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक बढ़कर वापस 5000 रुपए के करीब कम हो गया है. फिलहाल सोने के भाव 95-96000 रुपए के आसपास झूल रहा है.

शादी-ब्याह में खरीदारों की बढ़ी टेंशन 

पिछले दो सालों की बात करें तो सोने का भाव 2023 में भाव 65,000 रुपए के आसपास था. ये अब 30,000 रुपए तक महंगा हो चुका है. 2020 में सोने का भाव 49,000 रुपए के करीब था. पिछले पांच साल की बात करें तो सोना लगभग दोगुना महंगा हो गया है. 

यहां देखें आज का रेट 

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 95689 रुपए, 23 कैरेट का रेट 95306 रुपए,  22 कैरेट का रेट 87651 रुपए, 18 कैरेट का भाव 71767 रुपए,  14 कैरेट का रेट 55878 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 96050 रुपए प्रति किलो पर हुआ.

इनपुट: परम सांगवान (न्यूज तक के लिए इंटर्न)

यह भी पढ़ें: 

Gold-Silver Price update: सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट, सप्ताह के शुरूआत में ही खरीदारों के लिए खुशखबरी
 

    follow google newsfollow whatsapp