Gold-Silver Price Update: आज बढ़ गए सोने-चांदी के रेट, देखें ताजा भाव

20 दिसंबर को सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखी गई. तब सोना 75,500 और चांदी 85,000 रुपए के करीब थी. अब सोना वापस 77,000 की तरफ बढ़ रहा है. वहीं चांदी 88,000 रुपए के करीब पहुंच गई है. 

NewsTak
तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

• 05:47 PM • 26 Dec 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

1 जनवरी के बाद से सोने के भाव में अब तक 13000 रुपए तक बढ़ोत्तरी हो चुकी है.

point

वहीं चांदी 12,000 रुपए तक महंगा हो चुका है.

सोने-चांदी के भाव में आज यानी गुरुवार को इजाफा हो गया. पिछले कारोबारी सप्ताह के मुकाबले इस कारोबारी हफ्ते में सोने-चांदी के भाव में अब इजाफा देखा जा रहा है. गुरुवार को सोना 24 कैरेट 76,285 रुपए पर पहुंच गया जो बुधवार को 75,800 रुपए के आसपास था. वहीं चांदी 87,900 रुपए प्रति किलो हो गई.

Read more!

20 दिसंबर को सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखी गई. तब सोना 75,500 और चांदी 85,000 रुपए के करीब थी. अब सोना वापस 77,000 की तरफ बढ़ रहा है. वहीं चांदी 88,000 रुपए के करीब पहुंच गई है. 

1 जनवरी 2024 को 24 कैरेट सोना जहां 63,352 रुपए था वहीं 26 दिसंबर तक ये 13,000 रुपए तक महंगा हो चुका है. वहीं चांदी 1 जनवरी 2024 को 76,285 रुपए थी जो अब 12,000 रुपए तक महंगी हो चुकी है.  बाजार विश्लेषकों की मानें तो कारोबारियों के ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 2,625.52 डॉलर प्रति औंस हो गया है. 

यहां देखें ताजा भाव 

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के 24 कैरेट सोने का भाव 76,285 रुपए, 23 कैरेट का दाम 75,980 रुपए , 22 कैरेट का रेट 69,877 रुपए , 18 कैरेट का भाव 57,214 रुपए , 14 कैरेट का रेट 44, 627 रुपए हो गया है. वहीं चांदी 87,900 रुपए प्रति किलो हो गई है. 

सोना खरीदते समय दें ये ध्यान 

सोना खरीदते समय हमेशा ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए हमेश ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदना चाहिए. यदि आप ध्यान से देखें तो सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क लगा होता है. इसे यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं. हॉलमार्क के जरिए ये आसानी से पता चल जाता है कि ये सोना कितने कैरेट का है. 

यह भी पढ़ें: 

पुरानी कार बेचने पर भी देनी होगी 18 फीसदी GST? इस फुल डिटेल से खत्म करिए ये गफलत
 

    follow google newsfollow whatsapp