सोने के भाव में ऐतिहसिक उछाल देखने को मिला है. इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत ही सोने के दाम के ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसने इतिहास रच दिया. फिलहाल सोने के भाव में गिरावट होने की संभावना नहीं दिख रही है. विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक Goldman Sachs का दावा सच होता दिख रहा है. यही हाल रहा तो सोना एक लाख 30 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचकर नया कीर्तिमान बनाएगा.
ADVERTISEMENT
मंगलवार को सोने के भाव ने कइयों की नींद उड़ा दी है. दिल्ली के जौहरी बाजार में साना 1 लाख को पार कर गया है. बाजारों में निवेशक और ज्वैलर्स की जहां बल्ले-बल्ले हो रही है वहीं खरीदार भारी टेंशन में हैं. शादी ब्याह के इस सीजन में बेटियों के पिता के लिए सोने के भाव का इस रिकॉर्ड को छूना बड़ा झटका माना जा रहा है. सोने ने शादी का बजट बुरी तरह बिगाड़ दिया है.
वहीं चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है. चांदी सोमवार के मुकाबले 342 रुपए सस्ती होकर 95900 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है. इस कारोबरी हफ्ते में चांदी की सुस्त चाल की भरपाई सोना अकेले कर रहा है.
वहीं चांदी के दाम में मामूली सी गिरावट देखने को मिल रही है. इस कारोबारी सत्र में सोने की बढ़ती कीमतों ने सोने के खरीदारों के होश उड़ा दिए हैं. इन्वेस्टमेंट बैंक Goldman Sachs का दावा है कि इस साल के अंत तक सोना एक लाख 30 हजार के रिकॉर्ड को छू सकता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव के कारण सोने के भाव में उछाल देखा जा रहा है. जब तक ये सब चलता रहेगा तब तक सोने के भाव में नरमी के आसार नहीं हैं.
एक ही दिन में 3,300 रुपए की बड़ी उछाल
इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोने का भाव भारी उछाल के साथ 96,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. जो अभी तक का ऑल टाइम हाई था. कारोबारी सत्र के दूसरे दिन यानी आज मंगलवार को सोने के भाव में लगभग 3,300 का रिकॉर्ड उछाल देखा गया. इसके साथ सोने ने इतिहास रच दिया.
आज का ताजा भाव
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा भाव के मुताबिक 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 1,00,000 रुपए, 23 कैरेट का रेट 98,703, 22 कैरेट का रेट 91,600 रुपए, 18 कैरेट का भाव 75,000 रुपए, 14 कैरेट का रेट 58,500 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं चांदी का व्यापार 95,900 रुपए प्रति किलो पर हुआ.
यह भी पढ़ें:
शेयर बाजार का सता रहा डर तो Gold ETF में करें निवेश, 10 हजार लगाकर बन सकते हैं करोड़पति
ADVERTISEMENT