Gold Silver Price Update: सोने-चांदी की बढ़ती कीमतों ने लगातार एक ओर लोगों की धड़कनें बढ़ा रखी है तो वहीं दूसरी ओर निवेशकों में काफी खुशी देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों में गोल्ड ने जिस रफ्तार से जोरदार छलांग लगाई है और एक बार फिर रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गया है, इसे देखते हुए एक बहुत ही अहम सवाल सामने आ रहा है कि, क्या आने वाले वक्त में सोने की कीमतों में गिरावट आएगी या इसमें और तेजी देखने को मिलने वाली है. सोना-चांदी के इस खास एपिसोड में आज जानते हैं पूरी बात.
ADVERTISEMENT
सोने की कीमते में लगातार उछाल
सोमवार को सोने की कीमतें एक हफ्ते के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं थीं. मंगलवार को भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 5 फरवरी 2026 की एक्सपायरी वाला सोना दोपहर डेढ़ बजे 405 रुपये की तेजी के साथ 1,38,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था.
इधर अमेरिका में फरवरी डिलीवरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत बढ़कर 4,420 डॉलर प्रति औंस हो गई है. वहीं, स्पॉट गोल्ड करीब 4,412 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया है. इससे पहले सोना 26 दिसंबर को अपना रिकॉर्ड हाई 4,550 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच चुका है.
सोने में अचानक क्यों आई इतनी तेजी?
इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह भू-राजनीतिक तनाव बना है. अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को पकड़े जाने की खबर के बाद हालात और बिगड़ गए. इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया कि अगर वेनेजुएला सहयोग नहीं करता, तो आगे और सख्त कार्रवाई हो सकती है. इतना ही नहीं, उन्होंने मेक्सिको और कोलंबिया को लेकर भी कड़े संकेत दिए.
जब-जब दुनिया में ऐसे हालात बनते हैं, तब निवेशक शेयर बाजार से पैसा निकालकर सोने में निवेश करने लगते हैं, क्योंकि सोना माना जाता है सबसे सुरक्षित निवेश. साल 2025 सोने के लिए ऐतिहासिक रहा है. पूरे साल में सोना करीब 64% तक चढ़ा. ये बढ़त 1979 के बाद सबसे बड़ी सालाना तेजी मानी जा रही है. मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ता तनाव सोने की मांग को आगे भी मजबूत बनाए रख सकता है.
फरवरी में गोल्ड का क्या होगा?
जानकारों का मानना है कि जब तक दुनिया में तनाव बना रहेगा और जब तक अमेरिका ब्याज दरें कम करने के संकेत देता रहेगा सोने में बड़ी गिरावट की संभावना कम है. हालांकि, अगर अमेरिका के जॉब डेटा मजबूत आते हैं या ब्याज दरों में कटौती टलती है तो थोड़ी बहुत मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. लेकिन कुल मिलाकर, फरवरी में सोना ऊंचे स्तर पर बना रह सकता है.
सोने के अलावा अन्य धातुओं का हाल
चांदी ने पिछले साल 147% की जबरदस्त छलांग लगाई है. सोमवार को चांदी बढ़कर 75 डॉलर प्रति औंस हो गई थी. मंगलवार को भी चांदी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2026 की डिलीवरी वाली चांदी 3000 रुपये से ज्यादा की बढ़त के साथ दोपहर में 2,49,300 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी. प्लैटिनम की बात करें तो इसकी कीमत 2,216 डॉलर प्रति औंस तक पहुंची है. एक हफ्ते पहले यह भी रिकॉर्ड हाई छू चुका है. पैलेडियम में भी 2.4% की तेजी देखी गई है.
कुल मिलाकर फरवरी में सोने की कीमतों को लेकर तस्वीर साफ है कि दुनिया में तनाव, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और निवेशकों का सुरक्षित विकल्प की ओर झुकाव इन सब वजहों से सोना मजबूत बना रह सकता है. अगर आप निवेशक हैं, तो जल्दबाज़ी की बजाय सोच-समझकर फैसला लेना बेहतर होगा.
ADVERTISEMENT

