BIZ DEAL 2026: कम कीमत और ज्यादा बेनिफिट, जानें 29 रुपये से शुरू होने वाला सबसे सस्ता मोबाइल रिचार्ज प्लान
BIZ DEAL: 2026 में बढ़ती महंगाई के बीच सस्ता और भरोसेमंद मोबाइल रिचार्ज हर यूजर की जरूरत बन चुका है. Airtel, Jio और BSNL ने इस साल ऐसे किफायती प्लान लॉन्च किए हैं जिनकी शुरुआत सिर्फ 11 रुपये से होती है. इन प्लान्स में कॉलिंग, डेटा और वैलिडिटी का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलता है.

BIZ DEAL: महंगाई के इस दौर में हर कोई ऐसा रिचार्ज प्लान ढूंढ रहा है जो सस्ता हो, भरोसेमंद नेटवर्क दे और रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी करे. इसी तलाश को खत्म करने के लिए Airtel, Jio और BSNL ने 2026 में अपने सबसे किफायती रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. इन प्लान्स की शुरुआत मात्र 11 रुपये से होती है जो आपकी जेब पर बिना बोझ डाले लंबी वैलिडिटी और बेहतर कनेक्टिविटी का वादा करते हैं. आइए जानते हैं कि इस साल आपकी कॉलिंग और डेटा की जरूरतों के लिए कौन सा ऑपरेटर सबसे बेस्ट डील दे रहा है.
Airtel का ₹199 और ₹219 के रिचार्ज प्लान
सबसे पहले बात करते हैं Airtel की जो कम कीमत में मजबूत नेटवर्क और जरूरी सुविधाओं के लिए जाना जाता है. अगर आपका इस्तेमाल ज्यादातर कॉलिंग तक सीमित रहता है और डेटा की जरूरत बहुत कम होती है तो Airtel के ₹199 और ₹219 के रिचार्ज प्लान आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं. ये दोनों प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं और इनमें अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉलिंग मिलती है.
Airtel का ₹199 वाला प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है जिन्हें बहुत ज्यादा इंटरनेट की जरूरत नहीं होती. इस प्लान में कुल 2GB डेटा मिलता है, जो WhatsApp, जरूरी मैसेजिंग और कभी-कभार ब्राउज़िंग के लिए पर्याप्त है. इसके साथ Airtel का India’s First Spam Fighting Network भी मिलता है जिससे स्पैम कॉल्स और मैसेज से राहत मिलती है. साथ ही इसमें फ्री HelloTunes की सुविधा भी शामिल है.
यह भी पढ़ें...
Airtel का ₹219 वाला प्लान को ₹199 वाले प्लान का अपग्रेडेड वर्जन माना जा सकता है. इसमें भी 28 दिनों की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है लेकिन डेटा ज्यादा दिया जाता है. इस प्लान में कुल 3GB डेटा मिलता है जो सोशल मीडिया, मैप्स और हल्के ऑनलाइन काम करने वालों के लिए अचछा माना जाता है.
ये पढ़ें: BIZ DEAL: iPhone से लेकर Samsung Fold और Google Pixel तक मिल रहे बंपर डिस्काउंट
देखें Jio के सस्ते डेटा वाउचर्स
अब रुख करते हैं Jio की तरफजो डेटा वाउचर्स के मामले में काफी लोकप्रिय है. अगर आपके पास पहले से कोई एक्टिव Jio प्लान है और अचानक डेटा खत्म हो जाता है तो Jio के 30 रुपये से कम वाले ये प्लान काफी काम आ सकते हैं.
Jio का ₹11 वाला प्लान एक घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है. इसमें कुल 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है.
Jio का ₹19 डेटा वाउचर एक दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डेटा देता है. वहीं ₹29 वाला प्लान 2 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 2GB डेटा ऑफर करता है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन डेटा वाउचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास पहले से कोई एक्टिव Jio प्लान होना जरूरी है.
अगर Jio के बेसिक सर्विस प्लान की बात करें तो 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए आपको कम से कम ₹189 खर्च करने होंगे. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, कुल 2GB डेटा और रोज 100 SMS मिलते हैं. यह प्लान कॉलिंग और हल्के डेटा इस्तेमाल करने वालों के लिए एंट्री लेवल ऑप्शन माना जाता है.
ये पढ़ें: BIZ DEAL: 30 हजार वाला Samsung फोन 18,499 रुपए में, Flipkart की तगड़ी डील
BSNL में बिना कीमत बढ़ाए ज्यादा डेटा
अब बात करते हैं BSNL की जो 2026 में एक बार फिर बजट यूजर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है. BSNL ने अपने कई प्रीपेड प्लान्स में बिना कीमत बढ़ाए डेली डेटा लिमिट बढ़ा दी है. यह ऑफर 31 जनवरी 2026 तक वैध है और इसकी जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट के जरिए दी है.
BSNL के ₹225 वाले प्रीपेड प्लान में अब रोज 3GB डेटा मिल रहा है जो पहले 2.5GB था. वहीं ₹347 वाले प्लान में डेली डेटा 2GB से बढ़ाकर 2.5GB कर दिया गया है. ₹485 वाले प्लान में भी अब रोज 2.5GB डेटा मिल रहा है. इसके अलावा BSNL का लंबी वैलिडिटी वाला ₹2399 प्लान भी अब रोज 2.5GB डेटा ऑफर कर रहा है.
ये पढ़ें: BIZ DEAL: 10 हजार से कम में 5G फोन! नए साल से पहले Flipkart पर भारी डिस्काउंट
2026 में कौन-सा रिचार्ज प्लान सबसे फायदेमंद?
कुल मिलाकर 2026 में सबसे फायदेमंद रिचार्ज प्लान आपकी जरूरत पर निर्भर करता है. सिर्फ कॉलिंग और हल्के डेटा के लिए Airtel के ₹199 और ₹219 प्लान बेहतर विकल्प हैं. अचानक डेटा की जरूरत पड़ने पर Jio के सस्ते डेटा वाउचर्स सबसे ज्यादा काम आते हैं. वहीं अगर ज्यादा डेली डेटा चाहिए और वो भी कम कीमत में तो BSNL के अपडेटेड प्लान्स सबसे ज्यादा फायदा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Biz Deal: Apple Holiday Sale में धमाकेदार ऑफर! iPhone 17 Pro से MacBook M4 तक सबसे बड़ी बचत का मौका










