Gold-Silver Price update: सोने-चांदी के भाव में उछाल जारी, खरीदार टेंशन में

पिछले साल 1 जनवरी को सोने का भाव 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जो अभी तक 15,000 रुपए तक महंगा हो चुका है. वहीं चांदी 76,285 रुपए प्रति किलो थी  जो अब बढ़कर 14,000 रुपए से ज्यादा महंगी हो चुकी है. 

NewsTak

बृजेश उपाध्याय

10 Jan 2025 (अपडेटेड: 10 Jan 2025, 03:00 PM)

follow google news

सोने-चांदी का बढ़ता भाव थमने का नाम नहीं ले रहा. इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन फिर सोने-चांदी का भाव उछला है.  शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 78,000 के करीब पहुंच चुका है. वहीं चांदी प्रति किलो 90,000 रुपए के करीब पहुंच चुकी है. नए साल पर जिस तरीके सोने-चांदी के भाव में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है , माना जा रहा है कि ये अपने ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड को छू सकता है. 

Read more!

एक्सपर्ट्स की मानें तो पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने लगातार दूसरे महीने अपने सोने के भंडार में बढ़ोत्तरी की है. इसके बाद सोने के भाव में उछाल देखा जा रहा है.  6 जनवरी को सोने का भाव 76,900 रुपए था जो इस सप्ताह के आखिरी में 78,000 को टच गया है. वहीं स्थानीय बाजारों में सोना प्रति 10 ग्राम 80,000 रुपए के पार हो गया है. जबकि चांदी कका भाव 6 जनवरी को 87,500 रुपए प्रति किलो था जो शुक्रवार तो 90,000 रुपए प्रति किलो को टच गई है. वहीं स्थानीय बाजारों में ये भाव 93,000 किलो के पार पहुंच गया है. 

पिछले साल 1 जनवरी को सोने का भाव 63,352 रुपए प्रति 10 ग्राम था. जो अभी तक 15,000 रुपए तक महंगा हो चुका है. वहीं चांदी 76,285 रुपए प्रति किलो थी  जो अब बढ़कर 14,000 रुपए से ज्यादा महंगी हो चुकी है. 

यहां देखें आज का भाव  

IBJA (इंडियान बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोशिएशन) के 24 कैरेट सोने का भाव 777,908 रुपए, 23 कैरेट का दाम 77,596 रुपए , 22 कैरेट का रेट 71,364 रुपए , 18 कैरेट का भाव 58,431 रुपए , 14 कैरेट का रेट 45,576 रुपए हो गया है. वहीं चांदी 89,969 रुपए प्रति किलो हो गई है. 

यह भी पढ़ें:  

Gold-Silver Price update: नए साल पर सोने-चांदी के भाव ने मारी छलांग, इतना महंगा हो गया रेट
 

    follow google news