Gold-Silver Price update: नए साल पर सोने-चांदी के भाव ने मारी छलांग, इतना महंगा हो गया रेट
31 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 76,000 के करीब था. ये नए साल पर 8 दिनों में बढ़कर 77,500 रुपए के पार हो गया है.
ADVERTISEMENT

नए साल पर सोने-चांदी के भाव में उछाल देखा जा रहा है. ये उछाल लगातार है. सोने-चांदी का भाव एक बार फिर अपने ऑल टाइम हाई प्राइस की तरफ बढ़ रहा है. 9 जनवरी दिन गुरुवार को सोने का भाव 77,500 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार हो गया. वहीं चांदी 89,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है.
31 दिसंबर को 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 76,000 के करीब था. ये नए साल पर 8 दिनों में बढ़कर 77,500 रुपए के पार हो गया है. पिछले 9 दिनों के ट्रेंड की बात करें तो सोने-चांदी के भाव को लेकर लगातार अप ट्रेंड देखा जा रहा है. यानी नए साल पर सोने-चांदी का भाव किसी भी दिन गिरा नहीं है. पिछले 8 दिनों में चांदी 86,000 रुपए से बढ़कर 89,000 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई है.
कारोबारी सोने-चांदी के भाव में आई तेजी का श्रेय स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मांग में आई तेजी को दे रहे हैं. वहीं एक्सपर्ट्स सोने-चांदी के भाव में आई तेजी की वजह चीन को मान रहे हैं. इनके मुताबिक चीन ने लगातार दूसरे महीने सोना खरीदा है. पिछले महीने मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में देश का सोने का आयात 14.86 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था. ये बढ़ोत्तरी चार गुना है.
तो क्या सोने-चांदी के भाव और बढ़ेंगे ?
अब सवाल ये है कि जिस हिसाब से सोने-चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है तो क्या जनवरी के आखिरी सप्ताह और फरवरी में होने वाली शादियों के दौरान सोने का भाव 90,000 रुपए के पार और चांदी 1 लाख के पार पहुंच जाएगी. एक्सपर्ट की मानें तो सोने-चांदी के भाव में फिलहाल काफी हलचल देखने को मिल सकता है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक यदि वर्ष 2025 तक ब्याज दरों में कमी किए जाने के बारे सोचे तो इसका असर सोने-चांदी के भाव पर पड़ सकता है. हालांकि चीन द्वारा सोना खरीदा जाना, शादियों के सीजन में सोने-चांदी की मांग का आसर भी इसके प्राइस पर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें...
यहां देखें ताजा भाव
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का भाव 77,579 रुपए, 23 कैरेट का दाम 77,268 रुपए , 22 कैरेट का रेट 71,062 रुपए , 18 कैरेट का भाव 58,184 रुपए , 14 कैरेट का रेट 45,384 रुपए हो गया है. वहीं चांदी का रेट 89,428 रुपए प्रति किलो हो गया.
यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Price Update: नए साल के एक दिन पहले गिर गए सोने-चांदी के भाव, फटाफट चेक करें