Gold-Silver price Update: सोने के रेट में होगा बड़ा धमाका, पहुंचेगा 1 लाख के पार? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

Gold-Silver price : Goldman Sachs का दावा है कि इस साल सोने की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ उछाल देखा सकता है. भारतीय बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 1 लाख 25 हजार के सर्वाधिक रिकॉर्ड पर पहुंच सकती है.

NewsTak

तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

• 02:48 PM • 15 Apr 2025

follow google news

सोने के भाव में लगातार उछाल ने निवेशकों का ध्यान फिर से खींचा है. वहीं खरीदारों की टेंशन बढ़ गई है. शादी-ब्याह और दूसरे मौकों पर सोने-चांदी के गहने खरीदने वालों के भाव देख पसीने छूट रहे हैं. इस कारोबारी सत्र के पहले दिन सोने में जहां थोड़ी नरमी देखी गई वहीं चांदी के भाव में फिर उछाल आया है. सोमवार को आंबेडकर जयंती की छुट्‌टी के बाद मंगलवार को बाजार खुला. 

Read more!

मंगलवार को 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 93163 रुपए रहा. वहीं चांदी का भाव 2000 रुपए के उछाल के साथ 94863 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है. माना जा रहा है कि चांदी 1 लाख रुपए के अपने उच्चतम स्तर को फिर पार कर सकती है. वहीं सोने का भाव 1 लाख 25 हजार के एक नए रिकॉर्ड को छू सकता है. 

महज साढ़े तीन महीने में सोना 17000 रुपए हुआ महंगा

साल 2025 यनी अब तक महज साढ़े तीन महीने में सोने का भाव 17000 रुपए तक चढ़ चुका है. Goldman Sachs के दावे ने तो  और भी चौंका दिया है. विदेशी इन्वेस्टमेंट बैंक  Goldman Sachs के दावे की बात करें तो अमेरिका और चीन में बढ़ते ट्रेड वॉर और मंदी की आशंकाओं के बीच इस साल सोना अंतरराट्रीय बाजार में 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है. भारतीय बाजारों की बात करें तो सोने की कीमत 1 लाख 25 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से ज्यादा हो सकता है. यही भाव स्थानीय बाजारों में 1 लाख 30 हजार से भी ऊपर टच कर सकता है. 

पिछले हफ्ते में ऐसे बढ़ा सोने का रेट 

तरीख सोना कीमत रुपए में
7 अप्रैल 24 कैरेट 88401 
8 अप्रैल 24 कैरेट 88306
9 अप्रैल 24 कैरेट 89358
10 अप्रैल हॉलीडे हॉलीडे
11 अप्रैल 24 कैरेट 93074 
12 अप्रैल SAT SAT
13 अप्रैल SUN SUN
14 अप्रैल हॉलीडे हॉलीडे

सोना 93353 रुपए के उच्चतम स्तर पर पहुंचा

14 अप्रैल की शाम को IBJA की तरफ से जारी भाव में सोना उछला और 93353 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 93163 रुपए, 23 कैरेट का भाव 92790 रुपए, 22 कैरेट का भाव 85337 रुपए, 18 कैरेट का रेट 69872 और 14 कैरेट का भाव 54500 रुपए हो गया है. वहीं चांदी प्रति किलो 94863 रुपए पर पहुंच गई है. 

यह भी पढ़ें: 

Gold-Silver price: जौहरी बाजार में बड़ा धमाका, सोने ने ऑल टाइम हाई प्राइस क्रॉस कर बनाया रिकॉर्ड, चांदी भी उछली
 

    follow google newsfollow whatsapp