सोने-चांदी की चमक दिवाली पर और बढ़ गई है. आज धनतेरस के दिन भले ही सोने-चांदी के भाव में थोड़ी नरमी आई है पर ये रेट भी ऑल टाइम हाई के करीब है. हर ही में सोने-चांदी के रेट ने नया रिकॉर्ड बनाया है और स्थानीय बाजारों में सोना जहां 80 हजार पार हो गया वहीं चांदी का सौदा 1 लाख रुपए के पार हुआ.
ADVERTISEMENT
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 78,245 रुपए रहा वहीं चांदी का व्यापार प्रति किलो 96,086 रुपए पर हुआ. पिछले महीने से सोने-चांदी का भाव ऊपर-नीचे होता रहा है. 25 सितंबर को सोने का भाव 75260 रुपए और चांदी का भाव 90730 रुपए प्रति किलो रहा. इतने दिनों में चांदी का भाव 6000 रुपए प्रति किलो बढ़कर 96 हजार के पार हो गया वहीं सोने का भाव 3 हजार रुपए प्रति किलो तक बढ़कर 78 हजार के पार पहुंच गया है.
यहां जानें ताजा भाव
IBJA के मुताबिक मंगलवार को 24 कैरेट सोने का भाव 78,245 रुपए, 23 कैरेट सोने का रेट 77932 रुपए, 22 कैरेट का दाम 71672 रुपए, 18 कैरेट का रेट 58,684 रुपए और 14 कैरेट का भाव 45,773 रुपए रहा.
कैसे पहचानें कि सोना शुद्ध है या मिलावटी
सोने की शुद्धता की पहचान के लिए ISO (Indian Standard Organization) की तरफ से हॉल मार्क दिया जाता है. इसपर यदि लिखा हो कि 999 तो समझिए 24 कैरेट खरा सोना है. यदि लिखा हो 995 तो समझिए 23 कैरेट सोना है. 916 मतलब 22 कैरेट और 750 मतलब 18 कैरेट का सोना आपको ज्वैलर दे रहा है. यदि हॉल मार्क पर 585 लिखा हो तो ज्वैलर आपको 14 कैरेट का सोना दे रहा है. ध्यान देने वाली बात है कि अभूषण अधिकांश 22 कैरेट और 18 कैरेट में ही बनते हैं. कुछ लोग 14 कैरेट भी बजट के हिसाब से प्रिफर करते हैं.
यह भी पढ़ें:
Gold-Silver Price update: रेट का रिकॉर्ड तोड़ रहे सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट, खरीदारों के खिले चेहरे
ADVERTISEMENT