Gold-Silver price: सोने ने तोड़े रिकॉर्ड तो चांदी भी उड़ी आसमान! निवेशकों की बढ़ी टेंशन

Gold-Silver rate today: सोने चांदी की लगातार चढ़ती कीमतों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है. 24 कैरेट सोना 95,000 रुपये पार कर चुका है, जबकि चांदी भी 1 लाख रुपये प्रति किलो बिक रही है. जानिए इस पर का एक्सपर्ट्स का क्या कहना है.

Representative Image (Photo Ai)

Representative Image (Photo Ai)

News Tak Desk

• 07:34 PM • 13 Apr 2025

follow google news

Gold-Silver Price: सोने की कीमत में बीते कुछ हफ्तों से बढ़ाेतरी हो रही है. इसके साथ ही चांदी के भावों में उछाल देखने को मिल रहा है. कुल मिलाकर लगातार दोनों के भाव चढ़ ही रहे हैं. सोने के भाव देखकर निवेश करने वालों को बेचैनी हाने लगी है. ऐसे में एक्सपर्ट्स उन्हें सब्र रखने की सलाह दे रहे है.

Read more!

एक हफ्ते में दर्ज की गई बढ़त

आपको बता दें कि एक हफ्ते में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत में 5,010 रुपये और 22 कैरेट की कीमत में 4,600 रुपये तक की बढ़त दर्ज की गई है. देशभर में 10 ग्राम सोने का भाव 95,000 रुपये के पार पहुंच गया है. दिल्ली की बात करें तो यहां 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 95,820 रुपये है, जबकि 22 कैरेट सोना 87,850 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

वहीं कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 87,700 रुपये और 24 कैरेट सोना 95,670 रुपये का मिल रहा है. इसके साथ ही भोपाल और अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत 87,750 रुपये और 24 कैरेट सोने का रेट 95,720 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

निवेशक करे ये काम

तेजी से बढ़ती कीमतों को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 ग्राम सोने का भाव 1 लाख रुपये तक पहुंच सकता है. हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को फिलहाल धैर्य रखना चाहिए. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट केअनुसार, अगले 6 से 10 महीनों में सोने की कीमत 75,000 रुपये के स्तर तक आ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि आने वाले समय में सप्लाई बढ़ने और डिमांड घटने की संभावना जताई जा रही है.

चांदी की कीमत में भी तेजी

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी आई है. पिछले एक हफ्ते में चांदी की कीमत में 6,000 रुपये तक का उछाल दर्ज किया गया है. वर्तमान में 1 किलो चांदी का भाव 1 लाख रुपये है.

ये भी पढ़िए: 17 दिनों में दूसरी बार UPI की सेवा ठप! Paytm, PhonePe और Google Pay यूजर्स परेशान

    follow google newsfollow whatsapp