17 दिनों में दूसरी बार UPI की सेवा ठप! Paytm, PhonePe और Google Pay यूजर्स परेशान

NewsTak

UPI service down: आज (शनिवार) दोपहर को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की सेवा अचानक ठप हो गई. जिसके चलते बहुत से लोग UPI के जरिए पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

UPI service down: आज (शनिवार) दोपहर को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की सेवा अचानक ठप हो गई. जिसके चलते बहुत से लोग UPI के जरिए पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी इस बारे में जानकारी दी है. 

UPI में आई इस गड़बड़ी का असर Paytm, PhonePe और Google Pay इस्तेमाल करने वाले लोगों पर साफ दिखाई दे रहा है. वे इन ऐप्स के जरिए पेमेंट करने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.

दोपहर 12 बजे के आसपास शुरू हुई दिक्कत

डाउन डिटेक्टर (Downdetector) वेबसाइट के अनुसार, इस आउटेज की शुरुआत शनिवार दोपहर 11:41 बजे हुई. इसके बाद से ही Paytm, PhonePe और Google Pay यूजर्स UPI पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भी अपनी परेशानी बताई है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि भारत में UPI पेमेंट के लिए कई ऐप्स मौजूद हैं, जिनमें बैंकों के ऐप के साथ-साथ Paytm और PhonePe जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं.

UPI पेमेंट में आ रही है दिक्कत

डाउनडिटेक्टर पर दोपहर 12 बजे के आसपास से ही लोगों ने UPI में समस्या की शिकायत करना शुरू कर दिया. यूजर्स बता रहे हैं कि UPI QR कोड स्कैन करने के बाद पेमेंट का प्रोसेस तो दिखता है, लेकिन 5 मिनट से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पेमेंट पूरा नहीं हो पा रहा है. हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस आउटेज से भारत के कौन-कौन से राज्य प्रभावित हुए हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #upidown

UPI की सेवा ठप होने के बाद बहुत से यूजर्स को पेमेंट करने में परेशानी हो रही है. इसके चलते लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करना शुरू कर दिया. कुछ ही मिनटों में #upidown ट्रेंड करने लगा. इस हैशटैग का इस्तेमाल करके बहुत से लोगों ने अपनी परेशानी बताई और कई लोगों ने तो UPI डाउन होने के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए.

कई बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित

डाउनडिटेक्टर ने अपनी वेबसाइट पर यह भी बताया है कि SBI, Google Pay, HDFC Bank और ICICI बैंक की UPI सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. UPI भारत में एक बहुत ही लोकप्रिय सेवा है, जिसकी मदद से लोग छोटी चाय की दुकान से लेकर ट्रेन टिकट बुकिंग तक के लिए पेमेंट करते हैं. ऐसे में अगर यह सेवा बंद हो जाती है, तो बहुत से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

17 दिनों में दूसरी बार ठप हुई UPI सेवाएं

इससे पहले, 26 मार्च को भी UPI सेवा ठप हो गई थी. जिसके चलते लगभग 2 से 3 घंटे तक लोग UPI एप्स के जरिए ट्रांजेक्शन नहीं कर पाए थे. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस समस्या का कारण तकनीकी दिक्कतें बताया था

क्या है UPI?

UPI का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस है. यह भारत में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा बनाया गया एक डिजिटल पेमेंट सिस्टम है. यह सिस्टम तुरंत और सुरक्षित तरीके से एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है.

    follow on google news
    follow on whatsapp