GST 2.0: आज से AC, फ्रीज और TV समेत ये इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स हुए सस्ते, जानें कितनी कीमत हुई कम

सरकार ने टीवी, फ्रिज, एसी जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर GST 28% से घटाकर 18% कर दिया है. इससे इनकी कीमतों में 8-10% तक की कमी आएगी, जिससे ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी.

NewsTak

न्यूज तक डेस्क

• 03:08 PM • 22 Sep 2025

follow google news

त्योहारी सीजन में अगर आपको भी नया TV, फ्रिज या वॉशिंग मशीन खरीदना है, तो आपके लिए ये खबर बेहद काम की है. दरअसल केंद्र सरकार ने आम जनता को राहत देने के लिए कई जरूरी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर GST (गुड्स एंड सर्विस टैक्स) की दरों में बड़ी कटौती की है. यह नई दरें आज यानी 22 सितंबर से लागू हो चुकी हैं.

Read more!

 TV, फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर कम लगेगा टैक्स

अब तक TV, फ्रिज, वॉशिंग मशीन जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर 28% GST देना पड़ता था, लेकिन नए जीएसटी दरों के बाद सरकार ने अब इन प्रोडक्ट्स को 18% के स्लैबमें शामिल कर दिया है। यानी इनकी कीमतों में अब सीधा 8 से 10 फीसदी तक की कमी आएगी.

इस फैसले से आम ग्राहकों को तो फायदा होगा ही, साथ ही दुकानदारों और कंपनियों को भी बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी, खासकर त्योहारों के इस व्यस्त सीजन में.

जानिए कौन-कौन से प्रोडक्ट्स हुए सस्ते

सरकार की इस नई GST नीति के तहत जिन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर टैक्स कम किया गया है, उनकी लिस्ट नीचे दी गई है:

  • टीवी (TV)-  खासतौर पर 32 इंच से लेकर बड़ी स्क्रीन वाले मॉडल
  • वॉशिंग मशीन
  • रेफ्रिजरेटर (Fridge)
  • एयर कूलर
  • एयर कंडीशनर (AC)
  • वैक्यूम क्लीनर
  • माइक्रोवेव
  • मिक्सर-ग्राइंडर
  • जूसर
  • मोबाइल चार्जर और अन्य एक्सेसरीज

कितना सस्ता मिलेगा TV?

अब 32 इंच के एलईडी टीवी पर मात्र 18% GST लगेगा, जिससे उनकी कीमतों में अच्छी खासी कटौती होगी. पहले जो टीवी 15,000 रुपये का पड़ता था, वह अब करीब 1,200 से 1,500 रुपये तक सस्ता हो सकता है. ठीक इसी तरह 43 इंच या उससे बड़े TV की कीमतों में भी कमी आने की उम्मीद है.

मोबाइल चार्जर और एक्सेसरीज भी अब महंगे नहीं

सिर्फ बड़े अप्लायंसेज ही नहीं, बल्कि माइक्रोवेव, मिक्सर-ग्राइंडर, जूसर और मोबाइल चार्जर जैसी रोजमर्रा की चीजों पर भी अब कम टैक्स लगेगा. इससे न सिर्फ किचन की जरूरी चीजें सस्ती होंगी, बल्कि मोबाइल इस्तेमाल करने वालों को भी राहत मिलेगी.

किसे होगा फायदा

इसका फायदा आम ग्राहकों को होने वाला है. अब उन्हें कम दामों पर अच्छी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स मिलेंगे. इसके अलावा दुकानदारों को भी इसका फायदा मिलेगा. बिक्री बढ़ेगी और स्टॉक जल्दी क्लियर होगा.

ये भी पढ़ें: Gold Silver price today: नवरात्रि के पहले दिन सोने-चांदी के भाव ने बना दिया नया रिकॉर्ड

    follow google news