ITR Date Extension: सरकार ने आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. अब ITR भरने की तारीख 15 सितंबर की जगह 16 सितंबर कर दी गई है. यानी अब 16 सितंबर तक ITR फाइल किया जा सकेगा. बताया जा रहा है कि ये फैसला अंतिम दिनों में फाइलिंग में आ रही दिक्कतों को देखते हुए लिया गया है, जिससे कि जो करदाता अभी तक अपना रिटर्न फाइल नहीं कर पाए हैं उन्हें राहत मिल सके.
ADVERTISEMENT
इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि "करदाताओं कृपया ध्यान दें. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि को 15 सितंबर, 2025 से बढ़ाकर 16 सितंबर, 2025 करने का निर्णय लिया है."
ITR Date Extension 2025 को लेकर जरूरी बातें
- आकलन वर्ष 2025-26 के लिए ITR भरने की पहली आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 तय थी.
- सरकार ने इसे बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया था.
- अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने एक दिन और बढ़ाकर नई तारीख 16 सितंबर 2025 कर दी है.
- ई-फाइलिंग पोर्टल पर 16 सितंबर 2025 को सुबह 12:00 बजे से 2:30 बजे तक रखरखाव मोड में रहेगा.
यहां देखें इनकम टैक्स विभाग की पोस्ट:
कितना लगेगा जुर्माना?
अगर आप आयकर रिटर्न (ITR) तय समय-सीमा के अंदर नहीं भरते तो आपको जुर्माना देना पड़ सकता है. इनकम टैक्स एक्ट की धारा 234F के अनुसार ये जुर्माना आपकी आय के आधार पर लगाया जाता है. ऐसी में समय पर रिटर्न फाइल करना इसलिए जरूरी है ताकि आप इस जुर्माने से बच सकें. यहां देखें कितना लगेगा जुर्माना :
- अगर आपकी कुल आय 5 लाख रुपये से अधिक है तो आपको ₹5,000 तक का जुर्माना लग सकता है.
- अगर आपकी कुल आय 5 लाख रुपये से कम है तो ये जुर्माने की राशि ₹1,000 होगी.
क्यों जरूरी है ITR?
ITR सिर्फ टैक्स बचाने में ही नहीं बल्कि ये आपकी फाइनेंशियल विश्वसनीयता को बढ़ाने में भी मदद करता है. ये कई जगहों पर एक जरूरी दस्तावेज के रूप में भी काम आता है. जैसे अगर आपको
- बैंक से लोन, क्रेडिट कार्ड या इंश्योरेंस लेना हो
- विदेशों के लिए वीजा अप्लाई करना हो
- सरकारी टेंडर या बड़ा बिजनेस शुरुआत करने में
किन्हें भरना होता है ITR?
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना सिर्फ उन्हीं के लिए जरूरी नहीं है जिनकी इनकम पर टैक्स लगता है. ये उनके लिए भी फाइल करना जरूरी है जिनकी सैलरी इनकम टैक्स दायरे में नहीं आती. यहां जानें 6 बड़े कारण उनकों क्यो भरना चाहिए इनकम टैक्स.
- अगर आपकी सालाना इनकम ₹4 लाख या उससे अधिक है.
- बैंक अकाउंट में ₹50 लाख से ज्यादा रुपये जमा हैं.
- बिजनेस का सालाना टर्नओवर ₹60 लाख से अधिक है.
- प्रोफेशनल इनकम ₹10 लाख से ज्यादा है.
- अगर साल भर में आपका TDS ₹25 हजार से अधिक कटा है.
ये पढ़ें: बदल गया Income Tax भरने का नियम, फॉर्म-1 और 4 में क्या बदला, किसे होगा फायदा? जानें सबकुछ
ADVERTISEMENT