Personal Finance : SBI की लखपति स्कीम, छोटी बचत पर ऐसे जुटेगा बड़ा फंड, जानें पूरी डिटेल

SBI की 'हर घर लखपति स्कीम' एक शानदार निवेश योजना है, जिसे खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो छोटी बचत करके बड़ा फंड जुटाना चाहते हैं.

NewsTak

तस्वीर: AI

बृजेश उपाध्याय

12 Feb 2025 (अपडेटेड: 12 Feb 2025, 10:10 AM)

follow google news

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक नई स्कीम लॉन्च की है. इस स्कीम का नाम है 'हर घर लखपति स्कीम'. अगर आप भी चाहते हैं कि आपको भविष्य में एक अच्छा खासा पैसा मिले, तो ये स्कीम आपके लिए हो सकती है. पर्सनल फाइनेंस की इस सीरीज में हम आपको इस स्कीम के बारे में सारी जरूरी जानकारी दे रहे हैं. साथ ही इसके फायदे और नुकसान भी बता रहे हैं. 

Read more!

SBI की 'हर घर लखपति स्कीम' एक शानदार निवेश योजना है, जिसे खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो छोटी बचत करके बड़ा फंड जुटाना चाहते हैं. ये एक रेकरिंग डिपॉज़िट स्कीम है. इस स्कीम के जरिए छोटी बचत से एक बड़ा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. इस स्कीम में सीनियर सिटीजंस के लिए ज्यादा रिटर्न का प्रावधान किया गया है.   

ये हैं स्कीम की खास बातें

  • इस स्कीम में 10 साल के बच्चे तक का खाता खोला जा सकता है. 
  • स्कीम की मैच्योरिटी 3 से 10 साल के बीच है, यानी 3 साल से 10 साल तक निवेश कर सकते हैं. 
  • इस स्कीम में 6.75 फीसदी का फिक्स्ड ब्याज मिलेगा.
  • सीनियर सिटिजंस के लिए सवा सात फीसदी का ब्याज मिलेगा. 
  • अगर SBI के कर्मचारी इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो 8 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
  • इस स्कीम में आपको हर महीने ₹591 जमा करने होंगे.
  • इस रकम को आप लगातार 10 साल तक जमा करेंगे. 
  • 10 साल बाद आपको एकमुश्त 1 लाख रुपये की रकम मिलेगी. 
  • इस तरह से आप इस स्कीम में 70 हजार का निवेश करेंगे और 30 हजार रुपए का फायदा होगा. 

किस्त देने में चूक हुई तो क्या होगा? 

अगर आप 3 साल में ही 1 लाख की रकम जुटाना चाहते हैं तो आपको 2500 रुपये प्रति महीने का निवेश करना होगा. यहां आप 90 हजार का निवेश करेंगे और 10 हजार रुपये का आपको ब्याज मिलेगा.  आप अपनी कमाई के हिसाब से अवधि तय कर सकते हैं. अगर आप जल्द 1 लाख रुपये के लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा रकम हर महीने लगानी होगी. ये स्कीम सरकारी बैंक SBI चला रहा है इसलिये ये स्कीम पूरी तरह से सुरक्षित और रिस्क फ्री है. 

  • इस स्कीम पर किश्त में देरी पर हर 100 रुपये पर 2 रुपये तक की लेट फीस देनी होगी.
  • यानी 2500 रुपये की किस्त छूटने पर 50 रुपये की पेनाल्टी लगेगी.
  • अगर कोई निवेशक 6 किश्ते लगातार नहीं भरता तो अकाउंट बंद हो जाता है. 
  • निवेशक की जमा राशि को सीधे सेविंग बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है. 

अगर आपको छोटी बचत करनी है तो ये स्कीम आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. छोटे लक्ष्यों के लिए भी ये स्कीम काफी फायदेमंद साबित होगी. इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें रिटर्न फिक्स है और निवेश सुरक्षित है. 

यह भी पढ़ें

National Pension System : NPS पर इतनी हाय-तौबा क्यों? एनपीएस में कितनी और कैसे मिलती है पेंशन? जानें Full डिटेल
 

    follow google newsfollow whatsapp