₹121 रोज बचाइए, 27 लाख जुटाइए, बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए दमदार है LIC का ये प्लान

रोज ₹121 बचाइए और बेटी के 27वें जन्मदिन तक 27 लाख का फंड पाइए. जानें LIC कन्यादान पॉलिसी की खास बातें और निवेश के लिए जरूरी दस्तावेज की डिटेल.

LIC Kanyadan Policy, Sukanya vs LIC, 27 Lakh Plan India, Jeevan Lakshya LIC, Child Future Investment, कन्यादान पॉलिसी, एलआईसी जीवन लक्ष्य
तस्वीर: AI

News Tak Desk

• 08:42 AM • 18 Jul 2025

follow google news

हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनकी बिटिया की पढ़ाई और शादी के लिए कोई आर्थिक रुकावट न आए. इसी जरूरत को ध्यान में रखकर भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक पॉलिसी इन दिनों सुर्खियों में है, जिसे आमतौर पर लोग कन्यादान पॉलिसी कहते हैं, लेकिन असल में इसका नाम है LIC जीवन लक्ष्य पॉलिसी (Jeevan Lakshya Policy).

Read more!

इस योजना में रोजाना केवल ₹121 की बचत से आप बेटी के 27वें जन्मदिन तक करीब ₹27 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं.

क्या है LIC की कन्यादान पॉलिसी?

यह योजना बेटियों के भविष्य के खर्च- जैसे हायर एजुकेशन या शादी के लिए एक गैर-लिंक्ड और गारंटीड रिटर्न वाला प्लान है. 

  • रोजाना निवेश: ₹121
  • मासिक निवेश: ₹3,630
  • पॉलिसी अवधि: 25 साल
  • प्रीमियम भुगतान अवधि: 22 साल
  • अंतिम राशि (मैच्योरिटी): ₹27 लाख तक (निवेश राशि और बोनस के अनुसार)

बेटी नहीं, बेटा हो तो भी ले सकते हैं यह पॉलिसी

भले ही LIC इसे कन्यादान के नाम से प्रचारित करता है, लेकिन यह योजना बेटे या पत्नी के नाम पर भी ली जा सकती है. यानी आप परिवार के किसी भी सदस्य को नॉमिनी बना सकते हैं.

पॉलिसी की खास बातें 

  • निवेश राशि थोड़ी कम (₹43,560 सालाना)
  • मैच्योरिटी राशि ₹27 लाख के करीब
  • यह एक बीमा योजना है, यानी सुरक्षा+निवेश

खास फायदे- टैक्स और डेथ बेनिफिट

  • टैक्स छूट: सेक्शन 80C के तहत ₹1.5 लाख तक की छूट
  • दुर्भाग्यवश पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो, परिवार को ₹10 लाख तक की आर्थिक सहायता.
  • ये सहायता केवल एक्सीडेंटल डेथ पर मिलती है. 
  • पॉलिसी धारक ने थोड़ा ज्यादा प्रीमियम देकर टर्म राइडर शामिल किया तो...
  • एक्सीडेंटल डेथ पर ₹20 लाख.
  • नॉर्मल या एक्सीडेंटल दोनों ही कंडीशन में बाकी के प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं.
  • पॉलिसी पूरी अवधि तक चलती रहती है और आखिर में नॉमिनी को मैच्योरिटी अमाउंट मिलता है.  
  • नॉर्मल या एक्सीडेंटल दोनों ही डेथ पर नॉमिनी को हर साल सम एश्योर्ड का 10% मिलता रहेगा (₹10 लाख पर ₹1 लाख सालाना).

कौन-से डॉक्यूमेंट्स चाहिए?

  • आधार कार्ड / पहचान पत्र
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • ऑनलाइन या नजदीकी LIC एजेंट से संपर्क कर पॉलिसी खरीदी जा सकती है. 

अंतिम बात- बिटिया की चिंता को फाइनेंशियल स्ट्रेंथ में बदलें

अगर आप चाहते हैं कि बेटी की पढ़ाई या शादी के वक्त पैसों की कमी आड़े न आए, तो LIC की कन्यादान पॉलिसी एक सॉलिड ऑप्शन है. छोटे निवेश से बड़ा फंड बनने वाला ये प्लान लंबी दौड़ का घोड़ा साबित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: 

कार कैश में लेना सही या लोन पर? उलझन में हैं तो देख लें ये कैलकुलेशन, सब क्लीयर हो जाएगा
 

    follow google newsfollow whatsapp