Maruti Grand Vitara Recall: भारत में ऑटोमोबाइल मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और लगभग हर महीने नए मॉडल या अपग्रेड लॉन्च हो रहे हैं. इसी बीच देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने अपनी 39,000 से ज्यादा को रिकॉल करने का फैसला लिया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, इन कारों में तकनीकी खामी पाई गई है. कंपनी अब इन गाड़ियों को वापस बुलाकर ठीक करेगी और फिर इसके बाद ग्राहकों को वापस कर देगी. ऐसे में चालिए इस खबर में समझते हैं कौन से मॉडल इसमें शामिल हैं, क्या है खामी और कैसे होगा रिकॉल पूरा प्रोसेस.
कौन सी कारे होंगी रिकॉल?
आजतक कि रिपोर्ट के अुनसार, मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार ग्रैंड विटारा एसयूवी (Grand Vitara SUVs) के 39,000 से ज्यादा यूनिट्स को रिकॉल करने का फैसला किया है. कंपनी के अनुसार 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनी ग्रैंड विटारा एसयूवी कार के फ्यूल गेज दिखाने वाले सिस्टम में तकनीकी खामियां सामने आई हैं. इन कारों में स्पीडोमीटर असेंबली में फ्यूल लेवल इंडिकेटर और वार्निंग लाइट कभी-कभी फ्यूल की सही मात्रा नहीं दिखा पा रहा है. इससे कार चलाने वालों को टैंक में बचे फ्यूल की स्थिति का सही से पता नहीं चल रहा है. ऐसे में कंपनी के इन 39,506 ग्रैंड विटारा एसयूवी के यूनिट्स को ठीक करके ग्राहकों को वापस देने का फैसला किया है.
क्या है रिकॉल का प्रोसेस?
मारुति सुजुकी ने कहा कि रिकॉल वाली गाड़ी के मालिकों को कंपनी या उससे अधिकृत डीलरों से संपर्क करना होगा. इसके लिए ग्राहक से उनके नजदीक के मारुति सुजुकी वर्कशॉप की तरफ से संपर्क किया जाएगा. यहां टेक्नीशियन इस कंपोनेंट की जांच करेंगे और इसके बाद जरूरत महसूस होने पर इसे बदलेंगे. इस दौरान मरम्मत के लिए कार मालिक से एक भी रुपया नहीं लिया.
GST रिफॉर्म के बाद कम हुई थी कीमत
आपको बता दें कि हाल ही में हुए जीएसटी रिफॉर्म के बाद मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की कीमत में 1,07,000 रुपये तक की घोषणा की थी. ऐसे में अब इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 10.77 लाख रुपये से लेकर 19.72 लाख रुपये तक है. कंपनी के अनुसार, ग्रैंड विटारा की पेट्रोल वेरिएंट कार 21.11 किमी प्रतिलीटर और CNG वेरिएंट कार 26.6 किमी प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देता है.
ये भी पढ़ें: Tata Motors का बड़ा फैसला, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों को कंपनी गिफ्ट देगी ये कार
ADVERTISEMENT

