Tata Motors का बड़ा फैसला, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी खिलाड़ियों को कंपनी गिफ्ट देगी ये कार
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत पर टाटा मोटर्स ने हर खिलाड़ी को नई Tata Sierra SUV गिफ्ट करने का ऐलान किया है. यह कदम उनके साहस, समर्पण और देश को गौरवान्वित करने की भावना के सम्मान में उठाया गया है.

1/6
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है. इसी खास मौके को और यादगार बनाने के लिए टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड ने एक शानदार कदम उठाया है. कंपनी ने घोषणा की है कि वर्ल्ड कप जीतने वाली महिला क्रिकेट टीम की हर सदस्य को जल्द लॉन्च होने वाली नई Tata Sierra SUV गिफ्ट में दी जाएगी.
महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक जीत
2 नवंबर को हुए वुमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. यह पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने विश्व कप अपने नाम किया. पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बेहतरीन गेंदबाजी और दमदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया.

2/6
टाटा मोटर्स का सम्मान
टाटा मोटर्स के एमडी और सीईओ शैलेश चंद्र ने कहा, “भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को गर्व महसूस कराया है. उनका सफर दृढ़ निश्चय और विश्वास का प्रतीक है. टाटा मोटर्स के लिए यह गर्व की बात है कि हम इन चैंपियंस को हमारी नई Tata Sierra भेंट कर रहे हैं. यह दो दिग्गजों की साझी भावना का प्रतीक है.”
कंपनी ने बताया कि टीम की हर सदस्य को Tata Sierra का टॉप मॉडल दिया जाएगा. यह गाड़ी 25 नवंबर 2025 को भारत में लॉन्च होने जा रही है, और खिलाड़ियों को इसी फर्स्ट बैच की यूनिट्स दी जाएंगी.

3/6
नई Tata Sierra कैसी होगी?
90 के दशक में Tata Sierra देश की पहली ‘लाइफस्टाइल SUV’ के रूप में बेहद लोकप्रिय थी. अब लगभग तीन दशक बाद, टाटा मोटर्स इस आइकॉनिक गाड़ी को एकदम नए रूप में पेश करने की तैयारी में है.
एक्सटीरियर डिजाइन
नई Sierra में क्लासिक और मॉडर्न डिजाइन का बेहतरीन मेल देखने को मिलेगा. इसमें स्कल्प्टेड बोनट, शार्प लाइन्स, ब्लैक्ड-आउट ग्रिल पर उभरा ‘SIERRA’ लोगो और फ्रंट में कनेक्टेड LED लाइट बार दी गई है. पुराने मॉडल का मशहूर ‘रैप-अराउंड ग्लास’ लुक भी अब आधुनिक टच के साथ वापस लाया गया है.

4/6
इंटीरियर और फीचर्स
SUV के केबिन में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप मिलेगा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और को-पैसेंजर स्क्रीन के साथ. इसमें Level-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए जाएंगे.
इंजन विकल्प
टाटा की मल्टी-पावरट्रेन स्ट्रैटेजी के तहत Sierra को शुरुआत में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध रहेंगे. आने वाले समय में इसका ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जाएगा.

5/6
संभावित कीमत
कंपनी ने अभी आधिकारिक कीमत का ऐलान नहीं किया है लेकिन अनुमान है कि नई Tata Sierra की एक्स-शोरूम कीमत 13.50 लाख से 24 लाख रुपये के बीच रह सकती है. बाजार में इसका मुकाबला Mahindra Thar Roxx और MG Hector जैसी एसयूवी से होगा.

6/6
देशभर में जश्न का माहौल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह ऐतिहासिक जीत न सिर्फ खेल के मैदान में, बल्कि समाज में भी महिलाओं की नई पहचान का प्रतीक बनी है. टाटा मोटर्स का यह तोहफ़ा खिलाड़ियों की मेहनत, जुनून और देश को गौरवान्वित करने की भावना के प्रति सच्चा सम्मान है.







