Gold-Silver Price today: सोने के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी ने भी बनाया नया कीर्तिमान, सोने की महंगाई पर कब लगेगी लगाम

Gold silver rate: सोना-चांदी की कीमतों ने तोड़े रिकॉर्ड. सोना 1 लाख 33 हजार रुपए के भाव को क्रॉस कर चुका है, वहीं चांदी 1 लाख 92 हजार रुपए से ज्यादा महंगी हो चुकी है. हाजिर भाव इससे भी ज्यादा है. यहां देखे लेटेस्ट रेट.

Gold price today, Silver price today, Gold all time high, Silver record price, Fed policy impact on gold
सोने-चांदी का भाव. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)

सौरभ दीक्षित

follow google news

सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. सोने-चांदी ने तेजी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अब बाजार की नजर अमेरिका से आने वाले अहम डेटा पर टिकी हुई है. जिससे फेडरल रिजर्व की आगे की मौद्रिक नीति को लेकर संकेत मिलने की उम्मीद है. कमजोर डॉलर और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में नरमी के चलते निवेशकों का रुझान सोने की ओर बना रहा. निवेशकों में बेचैनी बढ़ रही है. अमेरिका से कौन सा अहम डेटा आने वाला है. इसका सोने-चांदी की कीमतों पर क्या असर पड़ेगा? आज Biz तक के इस खास शो सोना चांदी में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं. 

Read more!

सबसे पहले बात करते हैं सोने-चांदी की लेटेस्ट कीमतों के बारे में. सोने के दाम में आज यानी 15 दिसंबर को ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए हैं. सोना 0.82 फीसदी महंगा होकर 1,34,715 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं चांदी 1.29 फीसदी महंगी होकर 1,95,715 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. 
 
ग्लोबल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 4,320 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस साल अब तक सोने की कीमतों में करीब 64 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई है. वहीं अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 0.6 फीसदी चढ़कर 4,354 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते नजर आए.  

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी IBJA के मुताबिक, 10 ग्राम सोने की कीमत 732 रुपए बढ़कर 1,33,442 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. इससे पहले ये 1,32,710 रुपए पर था. वहीं, चांदी 1,92,222 रुपए किलो हो गई है. इससे पहले ये 1,95,180 रुपए पर थी. ये इसका ऑल टाइम हाई भी है. जौहरी बाजारों में हाजिर भाव इससे भी कहीं ज्यादा है. 

साल 2025 में 57,000 रुपए तक महंगा हो गया है सोना

इस साल अब तक सोने की कीमत 57,280 रुपए बढ़ी है. 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,33,442 रुपए हो गया है. चांदी का भाव भी इस दौरान 1,06,205 रुपए बढ़ गया है. 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,92,222 रुपए प्रति किलो हो गई है.  

क्यों तेजी से महंगा हो रहा सोना? 

गोल्ड में तेजी के 2 प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं. पहला जियोपॉलिटिकल टेंशन रूस-यूक्रेन जंग और दुनिया में तनाव बढ़ने से निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित निवेश मानकर खरीद रहे हैं. दूसरा रिजर्व बैंक की खरीदारी. चीन जैसे देश अपने रिजर्व बैंक में सोना भर रहे हैं, ये सालभर में 900 टन से ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं, इसलिए दाम ऊपर जा रहे हैं. 

बाजार की नजर अमेरिका के जॉब्स डेटा पर

अमेरिका से आने वाले अहम डेटा की बात करें तो बाजार की नजर अब अमेरिका के जॉब्स डेटा पर है, जिससे फेडरल रिजर्व की आगे की मौद्रिक नीति को लेकर संकेत मिलने की उम्मीद है. फेडरल रिजर्व ने पिछले हफ्ते दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. फेड ने संकेत दिया है कि महंगाई ऊंचे स्तर पर बने रहने और लेबर मार्केट को लेकर अनिश्चितता के कारण आगे कुछ समय के लिए दरों में रोक लगाई जा सकती है.  

फेड के दो अधिकारियों ने इस फैसले से असहमति जताई और कहा कि महंगाई अभी भी आसान नीति के लिए ज्यादा है. निवेशक फिलहाल अगले साल दो दर कटौती का अनुमान लगा रहे हैं और इस हफ्ते आने वाला US जॉब्स डेटा इन उम्मीदों की बड़ी परीक्षा माना जा रहा है. कम ब्याज दरों के माहौल में बिना ब्याज देने वाली संपत्तियों जैसे सोने को आमतौर पर फायदा होता है. कुल मिलाकर सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.

बाजार की नजर अब अमेरिका के जॉब्स डेटा पर टिकी हुई है. अब इसका सोने-चांदी की कीमतों पर क्या असर पड़ेगा. कीमतों में और तेजी आएगी या गिरावट देखने को मिलेगी ये आने वाले वक्त में पता चलेगा. जिस तरह से सोने-चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है. 

यह भी पढ़ें:  

कहीं आपका पैसा तो नहीं? बैंक में जमा अनक्लेम्ड डिपॉजिट सरकार लौटा रही है, मिनटों में ऐसे करें क्लेम
 

    follow google news