Gold-Silver Price: सोने में उछाल के बाद फिर गिरे भाव, चांदी हुई महंगी, जानिए लेटेस्ट रेट

4 जुलाई यानी आज सोना हुआ सस्ता. हालांकि चांदी की कीमतों में हलचल दिखी. जानिए आज के गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट और पिछले दिनों के ट्रेंड का पूरा अपडेट.

Gold price today 4 july , Silver rate India, Gold silver rate drop, 24k gold rate, silver price hike, gold market update, आज का सोना भाव, चांदी रेट 4 जुलाई
तस्वीर: इंडिया टुडे.

बृजेश उपाध्याय

04 Jul 2025 (अपडेटेड: 04 Jul 2025, 07:47 PM)

follow google news

इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी के भाव ने ग्राहकों को निराश किया. शुरूआत से भाव में तेजी देखी गई. गुरुवार दोपहर 12 बजे तक 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 97786 रुपए पहुंच गया था. वहीं शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के क्लोज होते-होते सोने भाव 700 रुपए के करीब नीचे गिर गया. वहीं चांदी का भाव 1 लाख 7 हजार रुपए से भी ज्यादा हो गया है. 

Read more!

इस कारोबारी सप्ताह के शुरूआत में सोने का भाव थोड़ा गिरा. 96135 रुपए के मुकाबले 30 जून को सोने का रेट 95951 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. फिर सोने के भाव में उछाल आना शुरू हुआ. 1 जुलाई को रेट 97430 रुपए पर पहुंच गया. 3 जुलाई को 97786 पर बाजार बंद हुआ. 4 जुलाई को सोने के भाव में थोड़ी नरमी आई और IBJA द्वारा शाम 5 बजे जारी रेट के मुतबिक भाव 700 रुपए गिरकर 97021 रुपए पर पहुंच गया. 

तो क्या चांदी 1 लाख 25 हजार के पार पहुंचेगी? 

इधर चांदी के भाव में ज्यादा नरमी नहीं देखी गई. ग्राहकों को उम्मीद है कि चांदी अपने पुराने रेट पर लौटेगी पर एक्सपर्ट्स का दावा है कि भाव 1 लाख 30 हजार के ऐतिहासिक आंकड़े को छू सकता है.

IBJA के मुताबिक आज का रेट (4 जुलाई 2025) 

सोना प्रति 10 ग्राम रेट 
24 कैरेट 97021 
23 कैरेट 96633 
22 कैरेट 96633
18 कैरेट 72766

चांदी (999)- 107580 प्रति किलो 

यहां देखें अलग-अलग शहरों में सोने का रेट 

शहर 24 कैरेट सोने का भाव
दिल्ली 99513 रुपए
कोलकाता 99365 रुपए
लखनऊ 99529 रुपए
मुंबई 99367 रुपए
जयपुर 99506 रुपए
पटना 99409 रुपए

यह भी पढ़ें: 

Gold Silver Price: सोना हुआ सुस्त, चांदी भी लुढ़की, यहां देखें आज का ताजा भाव
 

    follow google newsfollow whatsapp