Stock Market Update: शेयर बाजार में बंपर तेजी, तोड़े सभी रिकॉर्ड, निवेशकों की हो गई मौज!

Stock Market Update: 15 अप्रैल को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स 1,577 अंकों की उछाल के साथ 76,734 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 500 अंकों की छलांग के साथ 23,328 पर पहुंचा. दो दिन में बाजार का मार्केट कैप 18.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया.

NewsTak

रजत देवगन

• 07:44 PM • 15 Apr 2025

follow google news

Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 15 अप्रैल को बंपर तेजी देखने को मिली है. तीन दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को जब बाजार खुला, तो मानो निवेशकों की चांदी हो गई. सेंसेक्स और निफ्टी ने ऐसी उछाल मारी कि हर कोई हैरान रह गया. इस तेजी का सबसे बड़ा कारण है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक बयान, जिसमें उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों पर लगने वाले टैरिफ यानी आयात शुल्क में कुछ राहत देने का संकेत दिया. इससे न सिर्फ वैश्विक बाजारों में जोश आया, बल्कि इसका सीधा फायदा भारत के सेंसेक्स और निफ्टी को भी मिला. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,577 अंकों की जोरदार बढ़त के साथ 76,734 के स्तर पर बंद हुआ, यानी इसमें 2.10% का उछाल आया. 

Read more!

अगर पिछले दो कारोबारी दिनों की बात करें, तो सेंसेक्स कुल 2,887 अंक, यानी करीब 3.91% ऊपर चढ़ चुका है. दूसरी ओर, निफ्टी भी पीछे नहीं रहा. ये 500 अंकों की बढ़त के साथ 23,328 के स्तर पर बंद हुआ, जो 2.19% की तेजी है. इस तेजी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया. आंकड़ों के मुताबिक, इन दो दिनों में बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटल यानी बाजार पूंजीकरण 18.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. अब ये 4.12 लाख करोड़ रुपये यानी 4.81 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर हो चुका है. आसान भाषा में कहें, तो निवेशकों की जेब में दो दिन में 18 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई आ गई.

ये भी पढ़ें: सोने के रेट में होगा बड़ा धमाका, पहुंचेगा 1 लाख के पार? जानिए क्या है लेटेस्ट अपडेट

कौन से सेक्टरों में रही तेजी?

अब सवाल ये है कि इस तेजी के पीछे कौन से सेक्टर और कंपनियां रहीं? बाजार में कई सेक्टरों ने शानदार प्रदर्शन किया. जिसमें सबसे पहले रियल एस्टेट सेक्टर की बात करते हैं. इस सेक्टर में अनंत राज और लोढ़ा ने 8.3% की उछाल मारी. प्रेस्टीज 6.7%, डीएलएफ 6.2% और ओबेरॉय रियल्टी 5.4% ऊपर रहें. ऑटो सेक्टर भी पीछे नहीं रहा. समवर्धन मदरसन 8%, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज 7.1%, भारत फोर्ज 7% और टाटा मोटर्स 4.6% की बढ़त के साथ चमके. धातु सेक्टर में भी तेजी दिखी. नाल्को 5.9%, हिंदुस्तान जिंक 5.3%, हिंदुस्तान कॉपर 4.9% और सेल 4.7% ऊपर रहे.

प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर ने भी बाजार को सहारा दिया. इंडसइंड बैंक 6.6%, आरबीएल बैंक 4.8%, एक्सिस बैंक 4.3% और एचडीएफसी बैंक 3.2% की बढ़त के साथ टॉप पर रहें. फाइनेंशियल सेक्टर में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. आईसीआईसीआई जनरल इंश्योरेंस 6.6%, पीएफसी 6.5% और श्रीराम फाइनेंस 5.1% ऊपर रहे. अडानी ग्रुप की कंपनियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. अडानी एंटरप्राइजेज 4%, अडानी पोर्ट्स 4.1% और अडानी पावर 4.5% की बढ़त के साथ निवेशकों का भरोसा जीता.

यहां देखें मार्केट राउंडअप वीडियो:

ये खबर भी पढ़ें: बैंक FD पर मिलने वाला ब्याज घटा रहे, शानदार मंथली इनकम के लिए अब कहां करें निवेश? जानें

    follow google newsfollow whatsapp