शेयर बाजार में आज यानी 7 अप्रैल 2025 को बाजार सुबह खुलते ही धड़ाम से गिर गया. बीएसई सेंसेक्स 2,226.79 अंक यानी 2.95% नीचे लुढ़ककर 73,137.90 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 742.85 अंक यानी 3.24% गिरकर 22,161.60 पर आ गया. इस गिरावट ने निवेशकों की जेब से एक ही दिन में करीब 16 लाख करोड़ रुपये उड़ा दिए.
ADVERTISEMENT
यानी बाजार में ऐसा हाहाकार मचा कि हर तरफ मायूसी छा गई। कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 2,226.79 अंक या 2.95 फीसदी की गिरावट के साथ 73,137.90 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 742.85 अंक या 3.24 फीसदी टूटकर 22,161.60 के स्तर पर बंद हुआ.
ये भी पढ़े: शेयर मार्केट ने खाली कर दी जेब पर सोने के निवेशकों की पलट गई किस्मत, हो रहे मालामाल
क्यों हुई ये गिरावट?
इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ प्लान. ट्रंप ने कई देशों पर भारी टैक्स लगाने का ऐलान किया, जिससे ग्लोबल ट्रेड वॉर का डर बढ़ गया. चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की, और इससे दुनिया भर के बाजारों में हड़कंप मच गया. अमेरिका में मंदी का खतरा बढ़ने की आशंका ने हालात और बिगाड़ दिए. भारत का शेयर बाजार भी इस तूफान से नहीं बच सका.
किसे हुआ सबसे ज्यादा नुकसान?
इस गिरावट में कोई सेक्टर अछूता नहीं रहा। मेटल, रियल्टी, आईटी और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा मार पड़ी. मेटल सेक्टर में NALCO 7.8%, JSW Steel 7.5%, और Tata Steel 7.2% नीचे गिरे। रियल्टी में Anant Raj 7.6%, Sobha 7.4%, और DLF 7% सस्ते हो गए.
आईटी में Mphasis 5.3%, Infosys 3.2%, और HCL Tech 3.1% टूटे. ऑटो सेक्टर में Bharat Forge 6.5% और Tata Motors 5.3% नीचे आए. डिफेंस में Mazdock 8.7% और GRSE 6.5% गिरे. हर सेक्टर लाल निशान में डूबा हुआ दिखा.
यहां देखें वीडियो:
ये खबरें भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का बाजार ने दिया मुंहतोड़ जवाब, निवेशकों की हुई बंपर कमाई
ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाते हुए पीएम मोदी को लेकर क्या बात कही?
ADVERTISEMENT