आज के समय में महंगाई हर किसी की कमर तोड़ रही है. हर व्यक्ति के लिए सिर्फ नौकरी की सैलरी से गुजारा करना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में एक्स्ट्रा इनकम की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा महसूस हो रही है. वहीं आज का युवा फाइनेंशियल फ्रीडम भी चाहता है. वो रिटायर होने तक नौकरी करना नहीं चाहता.
ADVERTISEMENT
अगर आप अभी से सही फाइनेंशियल प्लानिंग करें तो 50 की उम्र में न सिर्फ रिटायर हो सकते हैं, बल्कि हर महीने ₹1 लाख की निश्चित कमाई भी कर सकते हैं, वो भी बिना नौकरी किए. पर्सनल फाइनेंस की इस सीरीज में हम आपको SWP यानी Systematic Withdrawal Plan के बारे में बता रहे हैं.
SWP क्या है और कैसे बन सकता है एक्स्ट्रा इनकम का जरिया?
SWP यानी Systematic Withdrawal Plan म्यूचुअल फंड की ऐसी स्कीम जिसमें आपने पहले जो पैसा निवेश किया है, उसमें से आप हर महीने तयशुदा रकम निकाल सकते हैं. यानी आपने जो फंड बनाया, वही अब आपकी मंथली सैलरी बन जाती है.
कैसे काम करता है SWP प्लान?
मान लीजिए आप 25 साल के हैं और आप हर महीने ₹10,000 की SIP करना शुरू करते हैं. अगर आपको सालाना 12% का रिटर्न मिलता है तो आप 25 साल में (उम्र 50 तक) तकरीबन ₹1.90 करोड़ का फंड जोड़ सकते हैं.
इसके बाद क्या करें?
उस फंड को आप किसी Low-Risk Hybrid या Debt Mutual Fund में निवेश करते हैं और हर महीने ₹1 लाख निकालना शुरू करते हैं. इसे ही SWP कहते हैं.
अब जानिए कमाई और रिटर्न का गणित
प्लान | राशि |
SIP समय | 25 साल (उम्र 25 से 50 तक) |
मासिक निवेश | ₹10,000 |
अनुमानित फंड | ₹1.90 करोड़ |
निवेश के बाद SWP अवधि | 20 साल (उम्र 50 से 70 तक) |
हर महीने निकासी | ₹1 लाख |
कुल निकासी | ₹2.40 करोड़ |
SWP के अंत में फंड वैल्यू | ₹6.27 करोड़ |
कुल ब्याज से कमाई | ₹6.77 करोड़ (10% अनुमानित रिटर्न पर) |
6 करोड़ से ज्यादा का फंड भी!
- आप 20 साल तक मंथली इनकम भी लेते हैं और फिर भी आपके पास करोड़ों का फंड बचा रह जाता है.
- कौन ले सकता है फायदा?
- वो युवा जो 25 से 35 साल की उम्र में हैं.
- जो फाइनेंशियल फ्रीडम चाहते हैं.
- जो नौकरी छोड़ने के बाद भी इनकम बनाए रखना चाहते हैं.
- जो जल्द रिटायर होकर अपने गोल्स पूरे करना चाहते हैं.
सलाह
- SIP जितनी जल्दी शुरू करें, उतना अच्छा
- टारगेट तय करें (रिटायरमेंट, एक्स्ट्रा इनकम, बच्चों की पढ़ाई आदि)
- Hybrid और Debt फंड को प्राथमिकता दें ताकि रिस्क कम हो.
- हर साल रिव्यू करते रहें.
SIP जैसा धमाकेदार रिटर्न और FD जैसा मंथली इनकम का कॉम्बो है SWP, जानें इसकी Full डिटेल
ADVERTISEMENT