Insurance Coverage Calculator: जीवन बीमा की राशि कितनी होनी चाहिए? सेकेंडों में बताएगा ये फार्मूला

जीवन बीमा कितना होना चाहिए? जानिए क्यों आपकी सालाना सैलरी का 15 से 20 गुना बीमा कवर लेना जरूरी है. समझें सही राशि तय करने का तरीका.

NewsTak

तस्वीर: AI

News Tak Desk

• 10:46 AM • 15 May 2025

follow google news

अक्सर लोग अपने बजट के हिसाब से, कई बार इनकम टैक्स बचाने के हिसाब से और कभी-कभी किसी जानकारी बीमा एजेंट के दबाव में एंश्योरेंस ले लेते हैं. बीमा एजेंट उनको ढेर सारे फायदे बता देता है. फिर उन्हें लगता है कि उन्होंने अपना फ्यूचर सेफ कर लिया है. परिवार को भी इस बीमा से सेफ कर लिया है. 

Read more!

पर सवाल ये है कि एम्लॉई द्वारा कराए बीमा राशि का सम इंश्योर्ड रकम पर्याप्त है? यदि नहीं तो ये कैसे जान पाएंगे कि कम से कम कितना सम इंश्योर्ड होना चाहिए जो फ्यूचर को कवर कर सके. Personal Finance की इस सीरीज में हम इसकी पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं. 

जीवन अनमोल है, लेकिन भविष्य अनिश्चित. अगर आप एक कमाने वाले हैं और आपके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी है, तो Term Insurance या जीवन बीमा आपके परिवार की वित्तीय सुरक्षा की सबसे जरूरी नींव है. लेकिन सवाल ये है- आपको कितनी बीमा राशि लेनी चाहिए? क्या सिर्फ ₹20 लाख का बीमा काफी है? नहीं!

क्या है फार्मूला?

एक्सपर्ट्स की मानें तो आदर्श जीवन बीमा कवर आपकी सालाना आय का 15 से 20 गुना होना चाहिए. अगर आपकी सालाना इनकम ₹10 लाख है, तो कम से कम ₹1.5 करोड़ से ₹2 करोड़ तक का जीवन बीमा जरूरी है. 

बीमित राशि तय करने के लिए ध्यान रखें

  • परिवार का मासिक खर्च
  • बच्चों की शिक्षा और शादी
  • आपके ऊपर कोई लोन है या नहीं
  • भविष्य में बढ़ती महंगाई (Inflation)

टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) कम प्रीमियम में ज्यादा कवरेज देता है. उदाहरण के तौर पर, 30 साल की उम्र में ₹1 करोड़ का कवर आप सिर्फ ₹800-₹1,000 प्रति महीने में ले सकते हैं. 

आखिर में याद रखें

बीमा पैसे का निवेश नहीं, परिवार की सुरक्षा का प्लान है. जितनी जल्दी बीमा लेंगे, उतना सस्ता और ज्यादा लाभदायक रहेगा. 

यह भी पढ़ें: 

4 percent rule for retirement planning: रिटायरमेंट के बाद अपनाएं 4% Rule, हर महीने खर्च के लिए पैसे की नहीं होगी कमी
 

    follow google newsfollow whatsapp