टेस्ला की जो कार अमेरिका में 39 लाख, चीन में 32 लाख की, वही भारत में 60 लाख में बिकने के लिए आई

भारत में लॉन्च हुई Tesla Model Y की कीमत 60 लाख के पार, अमेरिका-चीन से 20 लाख ज्यादा. लोग बोले- ये कार नहीं 'Tax-la' है! जानें विवाद की वजह.

Tesla India launch, Tesla Model Y price, Elon Musk India, Electric car tax India, Tesla EMI India, टेस्ला इंडिया लॉन्च, टेस्ला कीमत भारत, एलन मस्क कार
तस्वीर: सोशल मीडिया.

रूपक प्रियदर्शी

17 Jul 2025 (अपडेटेड: 17 Jul 2025, 10:18 AM)

follow google news

एलन मस्क ने जो विशाल बिजनेस एंपायर खड़ा किया है उसमें स्पेसक्रॉफ्ट भी है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स भी. टेस्ला कार मस्क की सबसे चर्चित ब्रांड है जो अमेरिका के बाद भारत में लॉन्च हुई है. मुंबई के पॉश बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स bkc में टेस्ला का शोरूम खुला. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भारत में टेस्ला की पहली चमचमाती वाइट टेस्ला कार अनविल की. 

Read more!

भारत में टेस्ला की कार को लेकर बहुत धूम मची थी. धूम शुरू हो गई और इसी के साथ शुरू हो गया बड़ा विवाद. विवाद ऐसा जिसमें फंस रही है सरकार. टेस्ला ने भारत में लॉन्च की है TeslaModelY कार जो ग्लोबली बेस्ट सेलिंग कार है. कार लॉन्चिंग के साथ टेस्ला कारों की  प्राइसिंग अनाउंस होते हंगामा शुरू हो गया.

रियर-व्हील ड्राइव (RWD)  मॉडल का प्राइस 59.89 लाख और लॉन्ग रेंज RWD 67.89 लाख रुपये लिस्ट की गई है. लोग इसी प्राइसिंग से उखड़ गए हैं. ऐसा इसलिए कि भारत में टेस्ला की जो कार करीब 60 लाख में बिकने के लिए आई है उसकी अमेरिका में कीमत करीब 39 लाख ही है. 

यही कार अमेरिका और भारत के अलावा जिन देशों में सेल हो रही है उसकी भी प्राइस से भारत से बहुत कम है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक मॉडल Y अमेरिका में करीब 38.63 लाख में, चीन में करीब 31.57 लाख में और जर्मनी में करीब 46.09 लाख में मिलती है. भारत में यही कार 60 लाख में मिलेगी. 

6 अलग-अलग कलर के हिसाब से भी प्राइसिंग चेंज होगी. अनुमान है कि टेस्ला कार का बेस मॉडल खरीदने के लिए करीब 28-29 लाख ज्यादा चुकाने होंगे. ये पैसे कंपनी को नहीं बल्कि सरकार की जेब में जाएंगे. गुस्साकर या मजाक-मजाक में लोगों में टेस्ला कार को 'टैक्स ला' नाम दे दिया है. 

भारत में क्यों महंगी हो रही टेस्ला 

करीब 60 लाख में 70 परसेंट ईवी इम्पोर्ट ड्यूटी लगेगी और 30 परसेंट लक्जरी टैक्स देना होगा. लोगों का गुस्सा इस बात पर नहीं फूटा कि एलन मस्क भारत में डबल प्राइस में टेस्ला की कार बेच रहे हैं. लोग रगड़ रहे हैं सरकार को कि फॉरेन कारों पर टैक्सेशन इतना हाई है कि टेस्ला की कार खरीदने वालों के होश उड़ गए. 

भारी इंपोर्ट ड्यूटी लगने से टेस्ला की प्राइसिंग को पर लग गए. जितने में टेस्ला की कार मिल रही है उतने में ठीकठाक शहर में ठीकठाक बिल्डर का 2 बीएचके फ्लैट मिल सकता है. 

लोन पर भी कार लिया तो EMI छुड़ा देगी पसीने 

टेस्ला की कार खरीदने के लिए महारष्ट्र में ऑन रोड प्राइस बनेगी 61 लाख 06 हजार 690 रुपए. RWD मॉडल के लिए ऑटो लोन लेने के लिए भी सोचना पड़ेगा. टेस्ला इंडिया की वेबसाइट पर दिए कैलकुलेटर के मुताबिक अगर 5 साल के लिए 9 परसेंट के इंटरेस्ट पर 6 लाख 10 हजार 669 रुपये के डाउन पेमेंट पर लोन लिया तो मंथली ईएमआई बनेगी 1 लाख 14 हजार 88 रुपये. अगर लॉन्ग रेंज RWD पर लोन कराया तो मंथली ईएमआई बनेगी 1 लाख 29 हजार 184 रुपये. 

टेस्ला का प्रोडक्शन भारत में होता तो...?

मेड इन इंडिया कार पर इतना टैक्स नहीं लगता. carwale.com के मुताबिक दिल्ली में टाटा हैरियर के बेस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस बनती है 21 लाख 49 हजार. इंश्योरेंस, आरटीआई जैसे चार्जेस मिलाकर ऑनरोड प्राइस बनती है 
22 लाख 94 हजार 751 रुपये लेकिन टेस्ला की तो कहानी ही कुछ और है. 

भारत में टेस्ला सिर्फ कार बेचने आई है. प्रोडक्शन का फिलहाल कोई इरादा नहीं है. अगर कंपनी भारत में बनाकर टेस्ला कार बेचना शुरू करेगी तो सरकार की ओर से इंपोर्ट ड्यूटी में कुछ राहत मिल सकती है. तब तक 60 लाख की कार खरीदनी है तो टेस्ला हाजिर है.

यह भी पढ़ें: 

Tesla Model Y भारत में लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स
 

    follow google newsfollow whatsapp