आज के इस दुनिया में मोबाइल फोन एक ऐसी चीज हो गई है जिसके गुम या चोरी हो जाने से सभी बहुत ज्यादा ही डरते है. लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि अगर आपका स्मार्टफोन कहीं खो जाए या चोरी हो जाए, तो अब आपको पूरा नुकसान अपनी जेब से नहीं उठाना पड़ेगा. देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी Vi ने बड़ा धमाका किया है. Vi ने एक ऐसी सुविधा की शुरुआत कर दी है जो भारत में पहली बार लाई गई है. Vi ने अपने रिचार्ज के साथ मोबाइल थेफ्ट और लॉस इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च की है. यानी अब सिर्फ मोबाइल रिचार्ज कराकर भी आप अपने फोन को इंश्योरेंस सेफ्टी दे सकते हैं. तो आइए विस्तार से समझते हैं पूरी बात.
ADVERTISEMENT
Vi ने लॉन्च की नई स्कीम
देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी Vi यानी Vodafone Idea ने एक ऐसी सुविधा शुरू की है, जो भारत में पहली बार लाई गई है. Vi ने रीचार्ज के साथ मोबाइल थेफ्ट और लॉस इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च की है. यानी अब सिर्फ मोबाइल रिचार्ज कराकर आप अपने फोन को बीमा सुरक्षा दे सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ये भारत की पहली ऐसी टेलीकॉम पेशकश है, जिसमें रिचार्ज के साथ सीधा इंश्योरेंस कवर मिल रहा है. ये सुविधा खासतौर पर प्रीपेड यूजर्स के लिए लाई गई है.
सबसे अच्छी बात ये है कि ये स्कीम आईफोन और एंड्रॉयड दोनों डिवाइसेज पर लागू होगी. यानी आपके पास चाहे महंगा आईफोन हो या एंड्रॉयड स्मार्टफोन, हर हाल में आप इस बीमा का बेनिफिट्स ले सकते हैं.
क्या है इस स्कीम की कीमत?
इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है, जो कि बेहद ही कम है. Vi के मुताबिक, प्रीपेड यूजर्स सिर्फ ₹61 का रिचार्ज कराकर अपने फोन के लिए ₹25,000 रुपये तक का इंश्योरेंस कवर क्लेम कर सकते हैं. आज के वक्त में जब एक सामान्य स्मार्टफोन की कीमत भी 10 से 15 हजार रुपये होती है, ऐसे में ये स्कीम यूजर्स के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. अक्सर देखा गया है कि लोग मोबाइल खरीदते समय इंश्योरेंस नहीं लेते और फोन चोरी हो जाए या गुम हो जाए, तो पूरा नुकसान यूजर को ही उठाना पड़ता है. लेकिन Vi की इस पहल से अब ये चिंता काफी हद तक खत्म हो जाएगी.
इस रिचार्ज को कराने से मिलेगा इंश्योरेंस
Vi ने इस इंश्योरेंस सुविधा को तीन अलग-अलग रिचार्ज प्लान में उपलब्ध कराया है.
पहला प्लान - ₹61 इस प्लान में 15 दिनों के लिए 2GB डेटा और 30 दिनों का इंश्योरेंस कवर मिलता है.
दूसरा प्लान - ₹201 रुपये का है. इसमें 30 दिनों के लिए 10GB डेटा और 180 दिनों यानी 6 महीने का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है.
तीसरा प्लान - ₹251 रुपये का है. इस प्लान में 30 दिनों के लिए 10GB डेटा और पूरे 365 दिनों यानी 1 साल का इंश्योरेंस कवर मिलता है.
तीनों प्लान में अधिकतम ₹25,000 रुपये तक का बीमा कवरेज मिलता है.
पूरी तरह डिजिटल सर्विस
कंपनी का कहना है कि इस इंश्योरेंस स्कीम में क्लेम प्रोसेस को पूरी तरह डिजिटल बनाया गया है. यानी ज्यादा कागजी काम नहीं होगा, लंबी लाइनें नहीं लगानी होंगी और न ही बार-बार दस्तावेज देने की जरूरत पड़ेगी. Vi मौजूदा ग्राहक डेटा का इस्तेमाल करेगी, जिससे क्लेम सेटलमेंट और भी तेज हो सके. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यूजर को अलग से कोई इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने का झंझट नहीं रहेगी.
कुल मिलाकर, Vi की ये पहल उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद है जो हर साल नया फोन नहीं खरीद पाते और चोरी या गुम होने पर बड़ा नुकसान झेलते हैं. तो अगर आप भी वोडाफोन आईडिया के प्रीपेड यूजर हैं, और अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो ये स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. सिर्फ ₹61 रुपये के रिचार्ज में 25,000 रुपये तक का मोबाइल इंश्योरेंस वाकई में एक बड़ी राहत है.
यह खबर भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम, 12500 जमा करने पर मिलेंगे 40 लाख रुपये, जानें कैसे
ADVERTISEMENT

