Gold Silver Price Today: सोने की बढ़ती कीमतों के पीछे चल रहा है ये खेल! इस कंपनी की वजह से बिगाड़ पूरा गोल्ड मार्केट

Gold Silver Price Latest Update : दुनिया भर में सोने की कीमतें 5,200 डॉलर के पार जाने से हड़कंप मचा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस महंगाई के पीछे सिर्फ युद्ध नहीं बल्कि एक प्राइवेट क्रिप्टो कंपनी का बड़ा खेल है जो हर हफ्ते ट्रक भर-भर के सोना खरीदकर बंकरों में जमा कर रही है.

Gold Silver Price Today
Gold Silver Price Today

चिराग ठाकुर

follow google news

Gold Silver Price : सोने की चमक इन दिनों आम आदमी की पहुंच से दूर होती जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब से सोना की कीमत ने 5,200 डॉलर प्रति औंस के आंकड़े को पार किया है तब से हर कोई हैरान है. लोग इसके पीछे की वजह रूस और यूक्रेन या मिडिल ईस्ट की जंग को समझ रहे थे लेकिन असली खेल तो कहीं और चल ही रहा है. दरअसल, मार्केट एक्सपर्ट्स का दावा है कि 'टेथर' नाम की एक क्रिप्टो कंपनी पर्दे के पीछे से सोने के पूरे बाजार को कंट्रोल कर रही है. यह कंपनी इतनी खामोशी से काम कर रही है कि किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई कि वह दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड प्लेयर बनने की राह पर है.

Read more!

टेथर ने बिगाड़ा मार्केट का गणित!

आंकड़े के अनुसार पिछले एक साल में सोने की कीमतों में 65 फीसदी का उछाल आया था. इसी दौरान टेथर ने अकेले ही 70 टन से ज्यादा सोना खरीद डाला. ये आंकड़ा दुनिया के कई बड़े देशों के केंद्रीय बैंकों की कुल खरीदारी से भी कहीं ज्यादा है. बता दें कि अगर कोई एक निजी कंपनी हर हफ्ते एक से दो टन सोना बाजार से लगातार उठाती है तो इससे सप्लाई चेन प्रभावित होती है. इससे सोने की डिमांड बढ़ना स्वाभाविक है. यही वजह है कि सोने के दाम में ऐसी आग लगी है जिसे बुझाना फिलहाल मुश्किल लग रहा है. एक्सपर्ट्स अब टेथर को सोने के बाजार का साइलेंट जायंट कह रहे हैं.

न्यूक्लियर बंकरों में छिपा है सोने का भंडार!

अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर इतना सोना रखा कहां जा रहा है. जानकारी के मुताबिक टेथर ने स्विट्जरलैंड के पहाड़ों के नीचे बने पुराने और बेहद सुरक्षित न्यूक्लियर बंकरों को अपना गोदाम बनाया है. इन अंडरग्राउंड तिजोरियों में करीब 140 टन सोना जमा किया जा चुका है. इसकी कीमत मौजूदा बाजार में लगभग 24 बिलियन डॉलर है. टेथर के सीईओ ने तो यहां तक कह दिया था कि वे भविष्य के गोल्ड सेंट्रल बैंक बन रहे हैं. ऐसे में ये पहली बार है जब कोई डिजिटल करेंसी कंपनी सरकारी बैंकों को खुली चुनौती दे रही है.

डॉलर से पीछा छुड़ाने और सुरक्षा की नई जंग

अब आप सोच रहे होंगे कि एक क्रिप्टो कंपनी को आखिर इतने फिजिकल गोल्ड की क्या जरूरत है. इसके पीछे फेमस निवेशक रॉबर्ट कियोसाकी का मानना है कि आने वाले समय में डॉलर की वैल्यू कागज के टुकड़े जैसी रह जाएगी. ऐसे में उनका कहना है कि टेथर कंपनी डॉलर पर अपनी निर्भरता खत्म करके एक ऐसा इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं जहां पैसा भले ही डिजिटल हो लेकिन उसकी असली कीमत सोने की ईंटों से सुरक्षित हो.

बैंकों के बड़े खिलाड़ियों का पाला बदलना और भविष्य का डर

दरअसल, पिछले साल दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड बैंक HSBC के दो सबसे अनुभवी ट्रेडर्स ने अचानक इस्तीफा दे दिया. इनकों लेकर बाद में पता चला कि ये अब टेथर के लिए काम कर रहे हैं. ऐसे में इसका सीधा मतलब है कि ये कंपनी न सिर्फ सोना खरीद रही है बल्कि दुनिया भर में सोने की ट्रेडिंग के पुराने नियमों को बदलने की तैयारी में है. अगर यह सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो जानकारों का मानना है कि 5,200 डॉलर का भाव तो महज एक शुरुआत है. आगे सोने की कीमतें और भी भयानक स्तर तक जा सकती हैं.

यहा भी पढ़ें: दिल्ली में 9.60 लाख से घर! DDA की नई स्कीम ने मचाया तहलका, आम लोगों को मिलेगा 25% डिस्काउंट

    follow google news