छत्तीसगढ़ में यहां छुपा है प्रकृति का खजाना, कहा जाता है "भारतीय नियाग्रा", जानें ऐसा यहां क्या है खास
सौरव कुमार
27 Apr 2025 (अपडेटेड: Apr 27 2025 5:45 PM)
Indian Niagra in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ का चित्रकोट वॉटरफॉल, जिसे 'भारतीय नियाग्रा' कहा जाता है, अपनी विशाल जलधारा और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित यह स्थान एडवेंचर, शांति और सांस्कृतिक अनुभव का बेहतरीन संगम है.
ADVERTISEMENT


1/7
|
अगर आप गर्मी की छुट्टियों में प्रकृति की गोद में कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो चित्रकोट वॉटरफॉल आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. आइए, तस्वीरों के जरिए चलते हैं इस जादुई सफर पर, जहां हर नजारा कहानी कहता है.


2/7
|
छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में बसा चित्रकोट वॉटरफॉल अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता और विशाल जलधारा के लिए जाना जाता है. इसे भारत का 'नियाग्रा फॉल्स' भी कहा जाता है, जो मानसून के समय अपनी पूरी भव्यता के साथ बहता है.
ADVERTISEMENT


3/7
|
चित्रकोट वॉटरफॉल के आसपास फैले घने जंगल, ठंडी हवाएं और शांत वातावरण इस जगह को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग बना देते हैं. यहां का अनुभव आत्मा को सुकून देता है. मानसून के मौसम में इसकी विशाल जलधारा मंत्रमुग्ध कर देने वाला दृश्य पेश करती है.


4/7
|
चित्रकोट वॉटरफॉल के पास स्थित कांगेर घाटी नेशनल पार्क में ट्रैकिंग, जंगल सफारी और कैम्पिंग का रोमांच पर्यटकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाता है। तेंदुए, भालू और दुर्लभ पक्षियों को नजदीक से देखने का मौका भी मिलता है.
ADVERTISEMENT


5/7
|
चित्रकोट सिर्फ प्राकृतिक नहीं, सांस्कृतिक दृष्टि से भी खास है. आस-पास के प्राचीन मंदिर और रहस्यमयी गुफाएं, जैसे कि कोटुमसर गुफा, इस जगह को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देती हैं.


6/7
|
हर साल चित्रकोट में आयोजित होने वाला समर फेस्टिवल यहां की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत कर देता है. संगीत, नृत्य और हस्तशिल्प प्रदर्शन इस जलप्रपात के अनुभव को और भी खास बना देते हैं.
ADVERTISEMENT


7/7
|
जगदलपुर से महज 38 किलोमीटर की दूरी तय कर आप इस शानदार वॉटरफॉल तक पहुंच सकते हैं. सड़क यात्रा के दौरान हर मोड़ पर प्रकृति की खूबसूरती आपका स्वागत करती है.
इनपुट- इंटर्न शिवांगी गुप्ता
(फोटो: Chhattisgarh Goverment site & AI)
ADVERTISEMENT
