Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग खूब जमकर देख रहे है. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि कार पर सवार होकर तीन लड़के स्टंटबाजी कर रहे है. लड़के कार की सनरूफ को खोलकर उसकी छत पर बैठे हुए नजर आ रहे है. लड़कें हाथ में सिगरेट लेकर स्टंटबाजी कर रहे है. इस पूरी घटना को पीछे चल रहे एक कार से रिकॉर्ड किया गया और फिर जाकर मामला सामने आया.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बीते शनिवार की रात 3 मनचले गाड़ी लेकर बाहर निकले थे. सिविल लाइन क्षेत्र के अग्रेसन चौक रोड पर चलती कार में तीनों अपनी ही मस्ती में झूम रहे थे. ये लोग मस्ती और हंगामा करते हुए रोड पर चल रहे थे. इसी दौरान अचानक से एक युवक कार की छत पर चढ़ ऊपर ही बैठ गया. फिर नीचे से एक और युवक सनरूफ से बाहर निकलकर मस्ती करने लगा. इसी बीच लड़के खूब हल्ला-हंगामा कर रहे थे और उनके हाथों में सिगरेट भी था.
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
इस पूरी घटना को पीछे चल रहें कार से रिकॉर्ड किया गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने तरह तरह के कमेंट्स भी किए तो कई लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर सवाल भी उठाए है. एक ओर ट्रैफिक पुलिस शहर के चौराहों पर जांच कर, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा कर रही है. दूसरी ओर, बदमाश खुलेआम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. हालांकि पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी मिली, तभी कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: भारत में रहने के लिए 2 पाकिस्तानी ने बना रखा था फर्जी वोटर कार्ड, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस ने स्टंटबाज को किया तलब
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों की जानकारी जुटाई और फिर उन्हें नोटिस जारी किया. एसएसपी रजनेश सिंह ने यातायात पुलिस और सिविल लाइन थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके बाद एडिशनल एसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की और उसे नोटिस भेजा, जिसमें उसे युवकों के साथ कार लेकर थाने आने का निर्देश दिया गया.
पुलिस ने काटा 5300 का चालान
इसके बाद वाहन चालक पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए 5300 रुपये का समन शुल्क चालान जारी किया गया. साथ ही कार में सवार तिफरा निवासी युवक आर्यन कश्यप (20), यदुनंदन नगर सांई विहार निवासी प्रियांशु ठाकुर (19) और यदुनंदन नगर के ही पृथ्वीराज सिंगरौल (25) के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
स्टंट करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि इस मामले में कार सवार युवकों के परिजनों को थाने बुलाकर चेतावनी दी गई और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि कार या बाइक पर स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, अशांति फैलाने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी होगी.
यह खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में यहां छुपा है प्रकृति का खजाना, कहा जाता है "भारतीय नियाग्रा", जानें ऐसा यहां क्या है खास
ADVERTISEMENT