बहू ने प्रेमी संग मिलकर की ससुर की बेरहमी से हत्या, गांव में फैलाई झूठी कहानी, फिर ऐसे पकड़ में आ गया सच!

छत्तीसगढ़ के बालोद में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है. यहां बहू ने अपने म्यूजिक टीचर प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की करंट लगाकर हत्या कर दी. इस वारदात को हत्या में बदलने के लिए बहू ने इसके बाद झूठी कहानी बनाई. लेकिन पुलिस के सामने उसका पूरा सच बाहर आ गया.

Chhattisgarh murder news
बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर की ससुर की हत्या.

न्यूज तक

• 05:06 PM • 20 Jul 2025

follow google news

छत्तीसगढ़ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही ससुर की हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात में उसने साजिश के तहत हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की. लेकिन शरीर पर मिले चोट के निशानों ने साजिश की परतें खोल दीं.

Read more!

जानकारी के अनुसार, हत्या का ये मामला डौण्डी लोहारा थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के अनुसार मृतक मनोहर निर्मलकर की हत्या उनकी बहू गीता निर्मलकर और उसके प्रेमी लेखराम निषाद ने की.

ऐसे शुरू हुआ प्रेम प्रसंग

बताया जा रहा है कि लेखराम म्यूजिक टीचर है. गीता और लेखराम की मुलाकात म्यूजिक क्लास के दौरान हुई थी. इस दौरान धीरे-धीरे दाेनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर प्यार हो गया. इस बीच गीता ने प्रेमी को बताया कि उसका ससुर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज करता था और उसे गंदी नजरों से देखता था. ऐसे में दोनों ने मिलकर ससुर को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

गीत के सुसर को मारने के लिए घटना वाले दिन लेखराम इलेक्ट्रिशियन ग्लव्स, तार और एक लोहे की रॉड (सब्बल) ली. ये सब लेकर वो गीता के घर पहुंचा. इसके बाद उसने गीता को ग्लव्स पहना दिए और फिर रॉड ऑन कर दिया इससे ससुर मनोहर निर्मलकर को करंट लगने लगा. जिससे उकनी मौके पर ही मौत हो गई.

हत्या को छिपाने की कोशिश

हत्या के बाद गीता ने खुद को और प्रेमी को बचाने के लिए साजिश रची. इसके तहत उसने गांववालों और परिवार को बताया कि ससुर शराब के नशे में साइकिल से गिर पड़े थे. इस वजह से उनकी मौत हो गई. शव को तुरंत अंतिम संस्कार की तैयारी के लिए रखा गया, लेकिन तभी ग्रामीणों ने मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान देख लिए. जब उन्हें शक हुआ तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल

मौके पर पहुंची डौण्डी लोहारा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में ये सामने निकलकर आया कि मौत करंट लगने से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने  जांच से साथ पूछताछ शुरू की.

बहू ने कबूला जुर्म

पुलिस ने जब इस मामले को लेकर बहू गीता से सख्ती पूछताछ की तो वो टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसका ससुर नशे में रोज उसे पीटता था और उस पर गलत नजर रखता था. इन सबसे तंग आकर उसने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची और ससुर की हत्या कर दी.

दोनों आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

फिलहाल पुलिस ने बहू गीता निर्मलकर और उसके प्रेमी लेखराम निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि मामले की जांच विस्तार से की जा रही है और जल्द ही कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटे की गिरफ्तारी पर कहा- इन तोहफो का धन्यवाद ताउम्र याद रहेगा

    follow google newsfollow whatsapp