छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की संयुक्त टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक आजमीन आलामीन शेख (19 वर्ष) मुम्बई से फरार होकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को इंटेलिजेंस के जरिए पता चला था कि एक अवैध बांग्लादेशी युवक मुंबई से फरार होकर शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से सफर कर रहा है. सूचना मिलते ही दुर्ग रेलवे पुलिस को अलर्ट किया गया.
जैसे ही ट्रेन दुर्ग स्टेशन पहुंची, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने कोच S-01 में जांच की और युवक को पकड़ा. उसके पास बाकायदा टिकट और मोबाइल बरामद हुआ है.
अवैध रूप से हुआ था दाखिल
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बांग्लादेश से दलालों के जरिए अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था. उसने कहा, “मैं बांग्लादेश से एक महीने पहले आया हूं, दलाल को 5 हजार रुपए दिए थे, उसने तार काटकर मुझे भारत में प्रवेश कराया.”
दुर्ग जीआरपी चौकी के एसआई राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया, “मुंबई पुलिस से सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी नागरिक पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला है. उसे हमने दुर्ग में पकड़ लिया. आरोपी अवैध रूप से भारत में रह रहा था. मुंबई पुलिस की टीम दुर्ग पहुंची और उसे अपनी हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए ट्रेन से वापस मुंबई रवाना हो गई.”
फिलहाल पुलिस आरोपी के दस्तावेजों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि वह कब से और किस मकसद से भारत में रह रहा था.
ये भी पढ़ें: अंबिकापुर: यूट्यूब वीडियो देखकर चोरों ने ऐसे उड़ाए लाखों के मोबाइल, सीसीटीवी वीडियो देख उड़ गए होश
ADVERTISEMENT

