मुंबई से भागकर बंगाल जा रहा था बांग्लादेशी युवक, छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुई गिरफ्तारी

मुंबई से फरार एक अवैध बांग्लादेशी युवक को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया. मुंबई पुलिस की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मुंबई ले जाया गया.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

रघुनंदन पंडा

08 Nov 2025 (अपडेटेड: 08 Nov 2025, 07:18 PM)

follow google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी (Government Railway Police) और आरपीएफ (Railway Protection Force) की संयुक्त टीम ने एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया युवक आजमीन आलामीन शेख (19 वर्ष) मुम्बई से फरार होकर पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था.

Read more!

जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को इंटेलिजेंस के जरिए पता चला था कि एक अवैध बांग्लादेशी युवक मुंबई से फरार होकर शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस से सफर कर रहा है. सूचना मिलते ही दुर्ग रेलवे पुलिस को अलर्ट किया गया.

जैसे ही ट्रेन दुर्ग स्टेशन पहुंची, जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने कोच S-01 में जांच की और युवक को पकड़ा. उसके पास बाकायदा टिकट और मोबाइल बरामद हुआ है. 

अवैध रूप से हुआ था दाखिल

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बांग्लादेश से दलालों के जरिए अवैध रूप से भारत में दाखिल हुआ था. उसने कहा, “मैं बांग्लादेश से एक महीने पहले आया हूं, दलाल को 5 हजार रुपए दिए थे, उसने तार काटकर मुझे भारत में प्रवेश कराया.”

दुर्ग जीआरपी चौकी के एसआई राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया, “मुंबई पुलिस से सूचना मिली थी कि एक बांग्लादेशी नागरिक पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला है. उसे हमने दुर्ग में पकड़ लिया. आरोपी अवैध रूप से भारत में रह रहा था. मुंबई पुलिस की टीम दुर्ग पहुंची और उसे अपनी हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए ट्रेन से वापस मुंबई रवाना हो गई.”

फिलहाल पुलिस आरोपी के दस्तावेजों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में है कि वह कब से और किस मकसद से भारत में रह रहा था.

ये भी पढ़ें: अंबिकापुर: यूट्यूब वीडियो देखकर चोरों ने ऐसे उड़ाए लाखों के मोबाइल, सीसीटीवी वीडियो देख उड़ गए होश

    follow google news