अंबिकापुर: यूट्यूब वीडियो देखकर चोरों ने ऐसे उड़ाए लाखों के मोबाइल, सीसीटीवी वीडियो देख उड़ गए होश

अंबिकापुर के गुदड़ी बाजार में चोरों ने यूट्यूब वीडियो देखकर मोबाइल दुकान से करीब 25 लाख रुपये के मोबाइल चुरा लिए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

NewsTak
social share
google news

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर में एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी ने सभी को हैरान कर दिया है. यह मामला गुदड़ी बाजार इलाके का है, जहां एक मोबाइल शॉप से करीब 25 लाख रुपये के मोबाइल फोन चोरी हो गए. चोरी का तरीका इतना चालाकी भरा था कि पुलिस भी दंग रह गई.

जानकारी के अनुसार, दुकान के मालिक ने अपनी दुकान का प्रमोशन करने के लिए यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था. उसी वीडियो को देखकर चोरों ने पूरी वारदात की प्लानिंग तैयार की. वीडियो से उन्हें दुकान की बनावट, अंदर का स्टॉक और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी मिल गई. इसके बाद उन्होंने रात में दुकान के पीछे की दीवार में छेद करके अंदर प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया.

5 लाख के सस्ते मोबाइल वहीं छोड़ गए

पुलिस ने बताया कि चोरों ने केवल महंगे मोबाइल फोन ही चोरी किए, जबकि लगभग 5 लाख रुपये के सस्ते मोबाइल वहीं छोड़ दिए. आश्चर्य की बात यह भी रही कि दुकान का काउंटर, सेफ और कैश बिल्कुल सुरक्षित रहे.

यह भी पढ़ें...

इस चोरी का खुलासा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से हुआ. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोर किस रास्ते से अंदर आए और कहां से बाहर निकले. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

दुकानदार का हुआ भारी नुकसान 

दुकान के मालिक ने बताया कि इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है. वहीं, शहर के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में इस चोरी के बाद डर और नाराजगी का माहौल है. व्यापारी संघ ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई करे.

पुलिस और प्रशासन का कहना है कि वे हर एंगल से जांच कर रहे हैं और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना ने अंबिकापुर के व्यापारिक क्षेत्र में सनसनी फैला दी है.

    follow on google news