छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक जंगली भालू के बिलकुल नजदीक जाकर उसे कोल्ड ड्रिंक पिला रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि भालू बिलकुल सामने खड़ा है और युवक उसे कोल्ड ड्रिंक देता जा रहा है. ये नजारा जितना मनोरंजक लगता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता था.
ADVERTISEMENT
दरअसल कांकेर और आसपास के इलाकों में जंगली जानवरों का गांवों के नजदीक आना आम बात है. भालू, तेंदुए जैसे जानवर अक्सर इंसानी बसावट में दिखाई देते हैं. लेकिन अब लोग सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो बनाने की दौड़ में अपनी और जानवरों दोनों की जान जोखिम में डाल रहे हैं.
कोल्ड ड्रिंक पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
विशेषज्ञ बताते हैं कि भालू एक बेहद हिंसक जानवर होता है, जो अचानक किसी पर भी हमला कर सकता है. अगर भालू इस युवक पर हमला करता, तो युवक के बचने का कोई मौका नहीं होता. इसके अलावा, जंगली जानवरों को इंसानों का खाना या कोल्ड ड्रिंक देना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. ये जानवर इंसानी खाने के आदी नहीं होते और इससे उनकी सेहत बिगड़ सकती है.
वन विभाग और वन्य जीवन विशेषज्ञ ऐसे वीडियो देखकर चिंतित हैं. वे लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे जंगली जानवरों को परेशान न करें और उनके साथ खिलवाड़ करने से बचें. सोशल मीडिया के लिए रिस्क लेना, अपने और जानवरों दोनों के लिए खतरा बन सकता है.
जंगली जानवरों को दूर से ही देखें
कांकेर जिले के लोगों से खास अपील की जा रही है कि वे जंगली जानवरों को दूर से ही देखें और उनकी आदतों या प्राकृतिक जीवन में दखल न दें. वन विभाग इस मामले पर निगरानी बढ़ा रहा है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.
यह वीडियो मनोरंजक तो हो सकता है, लेकिन जंगली जानवरों के साथ ऐसा व्यवहार करना बेहद खतरनाक है. हमें अपनी सुरक्षा के साथ-साथ वन्यजीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए. सोशल मीडिया पर लाइक्स और फेम पाने के लिए ऐसी हरकतें न करें, वरना खतरनाक नतीजे सामने आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बीजापुर और गरियाबंद में पुलिस नक्सल मुठभेड़ में एक करोड़ के ईनामी समेत 12 माओवादी ढेर
ADVERTISEMENT