भिलाई: कुत्ते को बचाने के चक्कर में किशोर ने गंवाई अपनी जान, घटना का CCTV फुटेज बेहद खौफनाक

Bhilai accident CCTV: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक 17 साल के किशोर की सड़क हादसे में मौत, स्ट्रीट डॉग को बचाते हुए स्कूटी नाले में गिरी, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा.

भिलाई में स्कूटी एक्सीडेंट में किशोर की मौत, CCTV में कैद हादसा
भिलाई में स्कूटी एक्सीडेंट में किशोर की मौत

न्यूज तक

• 07:11 PM • 16 Jul 2025

follow google news

Bhilai accident CCTV: छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 17 वर्षीय लड़के की 14 जुलाई की रात सड़क हादसा में मौत हो गई जिसके बाद इलाके में यह चर्चा कि विषय बना हुआ है. इस एक्सीडेंट का वीडियो पास लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी मामले में संज्ञान लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. आइए जानते है ऐसा क्या कैद हो गया सीसीटीवी में और क्यों हो रही इस मामले की चर्चा?

Read more!

पहले जानें पूरा मामला

यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है. यहां 14 जुलाई की रात 10 बजे एक 17 वर्षीय की मौत हो गई. मृतक की पहचान रौनक द्विवेदी के रूप में हुई. मिली जानकारी के अनुसार रौनक अपने एक दोस्त के साथ श्रीराम चौक की तरफ जा रहा था. स्कूटी रौनक ही चला रहा था. तभी अचानक रास्ते में एक स्ट्रीट डॉग आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाले में जा गिरी. इस हादसे में रौनक के सिर पर गंभीर चोट आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे बैठा रौनक का दोस्त उछलकर नाले के पास बाहर गिरा और उसे मामूली चोटें आईं.

हादसे का वीडियो हो रहा वायरल

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हॉस्पीटल में डॉक्टरों ने रौनक को मृत घोषित कर दिया और वहीं उसके साथी का इलाज जारी है. यह पूरी घटना पास की दुकान में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो पर अपनी संवेदनाएं जता रहे है.

पुलिस ने बताई ये बात

सुपेला पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है. एएसपी और दुर्ग पुलिस के प्रवक्ता पद्म श्री तवर ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार यह स्पष्ट हो रहा है कि रौनक द्विवेदी की स्कूटी काफी तेज गति में होने के कारण टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यहां देखें खौफनाक CCTV फुटेज

यह खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: 'BJP सरकार ने खरीदा 32 हजार रुपये का स्टील का एक जग', कांग्रेस ने घपलेबाजी का लगाया आरोप

    follow google newsfollow whatsapp