महादेव ऐप घोटाले में CBI की छापेमारी पर भड़के भूपेश बघेल, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

Mahadev App Scam: CBI की छापेमारी के बीच भूपेश बघेल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कार्यकर्ताओं के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और आरोप लगाया कि "CBI ने मुझे छापेमारी की कोई पूर्व सूचना नहीं दी."

NewsTak
तस्वीर: भूपेश बघेल के सोशल मीडिया X से.

न्यूज तक डेस्क

follow google news

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों पर बुधवार शाम CBI ने महादेव सट्टा ऐप घोटाले के सिलसिले में छापेमारी की. इस कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा प्रहार किया और कार्यकर्ताओं का समर्थन के लिए आभार जताया. 

Read more!

CBI की कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता कर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "मेरी सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस घोटाले पर 74 एफआईआर दर्ज की थी और कई बैंक खातों को सीज किया गया था. इसके बावजूद हम पर घूस लेने के आरोप लगाए जा रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा कि "लगभग 50 स्थानों पर छापे मारे गए हैं. CBI ने महादेव सट्टा ऐप मामले में मेरे घर पर छापेमारी की, जबकि मुझे इसकी कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी."

सोशल मीडिया X पर कही ये बात 

CBI की छापेमारी के बीच भूपेश बघेल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कार्यकर्ताओं के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और आरोप लगाया कि "CBI ने मुझे छापेमारी की कोई पूर्व सूचना नहीं दी." उन्होंने यह भी कहा कि "जब मेरी पहले से दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में बैठक तय थी, तब CBI ने अचानक यह कार्रवाई क्यों की?"

BJP पर निशाना, बड़े सवाल खड़े किए 

CBI की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए भूपेश बघेल ने BJP सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "डबल इंजन सरकार के रहते हुए भी घोटाला जारी है. वे रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर को गिरफ्तार नहीं कर सके."

उन्होंने BJP नेता प्रदीप मिश्रा पर भी निशाना साधते हुए कहा, "वे दुबई में इन घोटालेबाजों के मेहमान बनकर गए थे. BJP को यह बताना चाहिए कि उनका इन घोटालेबाजों से क्या संबंध है? इन घोटालेबाजों की तस्वीरें रमेश बैस और रमन सिंह के साथ भी हैं, लेकिन CBI उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही."

यह भी पढ़ें: 

दो बार लोकसभा चुनाव हारने वाले भूपेश बघेल पर कांग्रेस ने फिर खेला दांव, सियासी समीकरण बनेगा ट्रंप कार्ड!

    follow google news