छत्तीसगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेटे की गिरफ्तारी पर कहा- इन तोहफो का धन्यवाद ताउम्र याद रहेगा

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को उनके जन्मदिन के अवसर पर गिरफ्तार कर लिया. इसपर बघेल ने कहा- 2023 में मेरे जन्मदिन पर ईडी आई थी, आज बेटे के जन्मदिन पर उसे गिरफ्तार किया गया है.

Chaitanya Baghel ED arrest, Bhupesh Baghel reaction, Chhattisgarh liquor scam, Congress on Chaitanya arrest, BJP attacks Bhupesh Baghel
तस्वीर: न्यूज तक.

News Tak Desk

18 Jul 2025 (अपडेटेड: 18 Jul 2025, 03:17 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कांग्रेस बोली- नरेंद्र मोदी ED, CBI, IT को अपने पालतू की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

point

डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा- भूपेश बघेल ने नए तरीके से किया था भ्रष्टाचार.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED (Enforcement Directorate) ने भिलाई स्थित उनके आवास से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. ये गिरफ्तारी भघेल सरकार में कथित शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है. 

Read more!

शुक्रवार सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम भिलाई स्थित भूपेश बघेल के आवास पर पहुंची. टीम ने भूपेश बघेल के घर पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में नए साक्ष्य सामने आने के बाद PMLA के तहत चैतन्य की गिरफ्तारी हुई है. चैतन्य को गिरफ्तारी उनके जन्मदिन पर हुई है. 

सुबह 6:30 बजे पहुंची ईडी की टीम 

भिलाई स्थित चैतन्य के घर पर सुबह करीब साढ़े 6 बजे ED की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ पहुंची. CRPF के जवानों ने घर की घेराबंदी कर दी. इसके बाद टीम ने जांच शुरू की. 

भूपेश बघेल ने कहा- मालिक को खुश करने के लिए भेजी गई ED

बेटे की गिरफ्तारी पर भूपेश बघेल ने कहा- आज विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है. ED आज सुबह जांच करने पहुंची. आज मेरे बेटे का जन्म भी दिन है. 2023 में मेरे जन्म दिन पर ED की टीम आई थी. आज विधानसभा सभा में अडानी का मामला उठना है और अपने मालिक को खुश करने के लिए मोदी अमित शाह ने ED को मेरे घर भेज दिया है. 

पूर्व सीएम ने ट्विट कर कहा- इन तोहफो का धन्यवाद ताउम्र याद रहेगा

कांग्रेस ने भी सरकार पर लगाए आरोप

ईडी के एक्शन पर कांग्रेस पार्टी ने भी सोशल मीडिया X पर कहा- 

प्रदेश के डिप्टी सीएम बोले- बघेल ने नए तरीके से किया था भ्रष्टाचार

प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ईडी की कार्रवाई पर कहा- जनता को भ्रमित नहीं कर पाएंगे भूपेश बघेल. नए तरीके से भ्रष्टाचार किया था भूपेश बघेल ने. ईडी की कार्रवाई है. जांच हो रही है. राजनीतिक बयानबाजी से कुछ नहीं होता है. मामला होता है तो ईडी आती है. 

विधानसभा में गूंजा गिरफ्तारी का मुद्दा

भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश का मामला विधानसभा में भी गूंजा. विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया. डॉ. चरणदास महंत ने कहा- 'सदन के बाहर ईडी का दबाव है, भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है. आज बच्चे का जन्मदिन है और उसे उठा लिया गया है. ये सब सरकार के दबाव में हो रहा है. आज दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार करते हैं.' इसके बाद कांग्रेस विधायक सदन से बाहर निकल गए. 

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला एक नजर

  • ED का दावा- शराब घोटाले से 2161 करोड़ की कमाई.
  • राज्य में एक संगठित शराब सिंडिकेट काम कर रहा था. 
  • इसमें अनवर ढेबर, अनिल टुटेजा समेत कई लोग शामिल थे.

कैश का खेल 

  • तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को घोटाले की कमाई कैश में दी जाती थी. 
  • यह घोटाला साल 2019 से 2022 के बीच चला.
  • इसमें अलग-अलग तरीके से अवैध कमाई की गई.

कमीशन वसूली का खेल 

  • शराब की खरीदारी पर डिस्टिलर्स (शराब बनाने वाली कंपनियों) से प्रति केस कमीशन के तौर पर रिश्वत ली गई.
  • यह शराब CSMCL (छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम) द्वारा खरीदी जाती थी. 

कच्ची बिक्री

  • राज्य की सरकारी दुकानों से बिना किसी रिकॉर्ड के कच्ची देशी शराब बेची जाती थी.
  • इस बिक्री से सरकार को एक रुपया भी नहीं मिला, सारा पैसा सिंडिकेट की जेब में चला गया. 

बाजार बंटवारा और रिश्वत

  • डिस्टिलर्स से रिश्वत लेकर उन्हें फिक्स मार्केट शेयर दे दिए जाते थे, ताकि वे एक तरह से कार्टेल बना सकें.
  • साथ ही FL-10A लाइसेंस धारकों से भी विदेशी शराब के धंधे में एंट्री देने के बदले मोटी रकम वसूली जाती थी. 

ED ने 205 करोड़ की संपत्तियां की जब्त

  • इस मामले में ED अब तक करीब 205 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अटैच कर चुकी है.
  • जांच अभी भी जारी है और इसमें और बड़े नामों के शामिल होने की संभावना है. 

यह भी पढ़ें: 

छत्तीसगढ़: 'BJP सरकार ने खरीदा 32 हजार रुपये का स्टील का एक जग', कांग्रेस ने घपलेबाजी का लगाया आरोप
 

    follow google newsfollow whatsapp