छत्तीसगढ़: अमरूद को लेकर बहस हुई जानलेवा, जीजा के सिर पर सिलबट्टा से हमला

दुर्ग के पंचशील नगर में जमीन विवाद को लेकर साले ने गुस्से में अपने जीजा राजकुमार शेट्टी की सिर पर सिलबट्टा मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.

साले ने जीजा के सर पर माप दिया सिलबट्टा
साले ने जीजा के सर पर माप दिया सिलबट्टा

रघुनंदन पंडा

03 Nov 2025 (अपडेटेड: 03 Nov 2025, 06:57 PM)

follow google news

दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर बोरसी में एक मामूली विवाद के दौरान एक साले ने अपने जीजा की हत्या कर दी. मृतक की पहचान राजकुमार शेट्टी के रूप में हुई है.

Read more!

जानकारी के मुताबिक, दोपहर को राजकुमार शेट्टी अपने साले गोविंद राम के घर अमरूद तोड़ने गए थे. तभी जमीन बंटवारे को लेकर पुराना विवाद फिर से उभर आया. छोटी-सी बहस गुस्से में बदल गई और साले गोविंद ने पहले डंडे से हमला किया, फिर सिलबट्टे से कई बार राजकुमार के सिर पर वार कर दिया. गंभीर चोट लगने से राजकुमार शेट्टी की मौके पर ही मौत हो गई.

इलाके में फैली सनसनी

घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और आरोपी साले गोविंद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया.

दुर्ग शहर के ए.एस.पी. सुखनंदन राठौर ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि विवाद की जड़ जमीन का बंटवारा था. राजकुमार शेट्टी अमरूद तोड़ने आए थे, जिस पर साले ने विरोध किया और गुस्से में आकर हत्या कर दी. 

लंबे समय से चल रहा था विवाद

पुलिस के अनुसार, मृतक और आरोपी साले के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर तनाव चल रहा था. परिवार में बंटवारा होने के बाद भी दोनों के बीच जमीन की सीमा को लेकर मतभेद बने हुए थे. अमरूद तोड़ने की बात ने उसी पुराने झगड़े को भड़काया.

पुलिस अब मामले की पूरी पड़ताल कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजन आरोपी को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं.

दुर्ग पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस तरह के विवादों को बातचीत या कानूनी रास्ते से सुलझाया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी जानलेवा घटनाओं को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: घर में अकेला पाकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, अचानक आ धमका भाई, फिर...

    follow google news