छत्तीसगढ़: घर में अकेला पाकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक, अचानक आ धमका भाई, फिर...
छत्तीसगढ़ के भिलाई (दुर्ग) में एक गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे विक्की उर्फ धीरज सरोज को उसकी प्रेमिका के भाई सूरज और उसके ममेरे भाइयों ने घर के अंदर पीट-पीटकर मार डाला.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक हैरान कर देने वाली हत्या का मामला सामने आया है. गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे 25 साल के युवक विक्की उर्फ धीरज सरोज की उसकी प्रेमिका के भाइयों ने घर के अंदर पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह दिल दहला देने वाली घटना भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है, जिसे लोग अब 'ऑनर किलिंग' से जोड़कर देख रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, मृतक विक्की उर्फ धीरज सरोज का खुर्सीपार के माझी पारा में रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घटना वाले दिन सुबह के समय युवती की मां घर पर नहीं थीं और उसका भाई सूरज भी काम से बाहर गया हुआ था. इसी दौरान विक्की अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया. युवती के मना करने के बावजूद वह घर के अंदर चला गया.
लौटा भाई
अचानक युवती का भाई सूरज घर लौट आया और दोनों को एक साथ देखकर गुस्से से आग बबूला हो गया. सूरज ने तुरंत अपने मामा के लड़कों (ममेरे भाइयों) को फोन कर बुलाया, और सभी आरोपियों ने मिलकर घर का दरवाजा बंद कर दिया और विक्की की बेरहमी से पिटाई की. पिटाई के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से विक्की की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें...
मृतक विक्की की मां शोभा सरोज ने पुलिस को बताया कि लड़की ने ही उनके बेटे को घर बुलाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि "लड़के को घर बुलाकर दरवाजा बंद कर सबने मिलकर जान से मार डाला." उनका कहना है कि जब तक वह घटना स्थल पर पहुंचीं, तब तक उनका बेटा खून से लथपथ पड़ा था.
मृतक का लड़की से था प्रेम संबंध
छावनी सीएसपी हेम प्रकाश नायक ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि खुर्सीपार थाना क्षेत्र के माझी पारा में धीरज सरोज उर्फ विक्की की हत्या हुई है, जिसमें कुल पांच आरोपी हैं. सीएसपी के अनुसार, मृतक का लड़की के साथ प्रेम संबंध था, और घर में किसी की उपस्थिति न होने के कारण लड़का उससे मिलने चला गया था.
उसी दौरान भाई के आ जाने से उसने अपने चार ममेरे भाइयों को बुलाकर मारपीट की, जिससे उसकी हत्या हो गई. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सूरज, उसका ममेरा भाई सुधांशु और एक दोस्त सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस ने फरार दो आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर रवाना कर दी है. आरोपियों में लड़की के सगे भाई और ममेरे भाई शामिल हैं. मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: CRPF जवान के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों का व्यापार, टैक्स नोटिस से खुला मामला










