हाथ-आवाज दोनों नहीं, फिर भी इस शख्स ने किया ऐसा काम, अब राष्ट्रपति ने खुद चाय पर बुलाया

भिलाई के दिव्यांग कलाकार गौकरण पाटिल को उनकी अनोखी प्रतिभा के लिए गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ चाय पर आमंत्रित किया गया है. पैरों से पेंटिंग बनाकर पहचान बनाने वाले गौकरण की कहानी यह साबित करती है कि मजबूत हौसले शारीरिक सीमाओं से कहीं बड़े होते हैं.

राष्ट्रपति भवन से आया न्योता
राष्ट्रपति भवन से आया न्योता

रघुनंदन पंडा

follow google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के रहने वाले गौकरण पाटिल को गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ राष्ट्रपति भवन में चाय पर आमंत्रित किया गया है. भिलाई के एक सामान्य से घर में जब डाकिया राष्ट्रपति भवन का लिफाफा लेकर पहुंचा, तो वह दिन गौकरण पाटिल और उनके परिवार के लिए खास पल बन गया. गौकरण पाटिल के घर पहुंचे इस लेटर ने ये साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों तो शारीरिक सीमाएं भी रास्ता नहीं रोक सकतीं. 

Read more!

कौन है गौकरण पाटिल 

गौकरण जन्म से ही बोल और सुन नहीं सकते हैं, उनके दोनों हाथ भी नहीं हैं. इसके बावजूद उन्होंने कभी खुद को कमजोर नहीं माना. उन्होंने अपने पैरों को ही अपने हाथ बना लिया और कला को अपनी पहचान. आज गौकरण पैरों से ऐसी जीवंत पेंटिंग बनाते हैं जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

पैरों से बनाई पहचान

गौकरण ने बचपन में मूकबधिर स्कूल से पढ़ाई की और फिर उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से फाइन आर्ट्स में मास्टर डिग्री हासिल की. शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने पैरों से पेंटिंग और ड्राइंग बनानी शुरू की. उनकी बनाई पेंटिंग्स में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, छत्तीसगढ़ की पूर्व राज्यपाल अनुसुइया उइके और महानायक अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियों के चित्र शामिल हैं. कई दिग्गजों ने उनकी कला की खुले दिल से तारीफ भी की है.

वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उनके नाम

उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज है. पैरों से 150 से अधिक पेंटिंग बनाने के लिए उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जा चुका है. यही नहीं वे रायपुर के कोपाल वाणी मूकबधिर स्कूल में बच्चों को पेंटिंग सिखाकर समाज को लौटाने का काम भी कर रहे हैं.

राष्ट्रपति भवन से आया न्योता

भारतीय डाक विभाग के जरिए राष्ट्रपति भवन से जब आमंत्रण पत्र गौकरण के घर पहुंचा, तो परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर गौकरण राष्ट्रपति मुर्मू के साथ चाय पार्टी में शामिल होंगे. वे 24 जनवरी को अपने परिवार के साथ दिल्ली रवाना होंगे.

भाई ने साझा की खुशी

गौकरण के छोटे भाई नरेंद्र कुमार ने बताया, 'भैया जन्म से ही बहुविकलांग हैं लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. आज राष्ट्रपति भवन से बुलावा आया है यह हमारे लिए बहुत बड़ी खुशी है. भैया पैरों से पेंटिंग बनाकर पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं.'

आगे के सपने भी बड़े

गौकरण अपने रोजमर्रा के सारे काम पैरों से ही करते हैं और आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं. उनकी इच्छा है कि वे अभिनेता अक्षय कुमार और सोनू सूद से मिलें. उन्होंने यह इच्छा भी पैरों से मोबाइल पर टाइप कर व्यक्त की है.

गौकरण पाटिल की कहानी उन लाखों लोगों के लिए मिसाल है जो परिस्थितियों से हार मान लेते हैं. भिलाई का यह कलाकार आज यह संदेश दे रहा है कि सच्चा हुनर और मजबूत इरादा किसी भी कमी को पीछे छोड़ सकता है.

ये भी पढ़ें: 41 साल का तांत्रिक हेमंत अग्रवाल बना हैवान, 22 साल की युवती का किया रेप, फिर वीडियो वायरल करने की दी धमकी

    follow google news