41 साल का तांत्रिक हेमंत अग्रवाल बना हैवान, 22 साल की युवती का किया रेप, फिर वीडियो वायरल करने की दी धमकी

भिलाई में खुद को तांत्रिक बताने वाले आरोपी ने शादी का झांसा देकर 22 साल की युवती का लंबे समय तक शोषण किया और दिनदहाड़े उसका अपहरण भी किया.

तांत्रिक की हैवानियत
तांत्रिक की हैवानियत
social share
google news

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से एक ऐसा मामला आया है जहां खुद को तांत्रिक बताने वाले एक 41 साल के व्यक्ति ने 22 साल की युवती को झांसे में लेकर लंबे समय तक उसका शोषण किया. करीब दो महीने तक फरार रहने के बाद आखिरकार दुर्ग पुलिस ने आरोपी हेमंत अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हैरानी की बात ये है कि जिस तंत्र-मंत्र के सहारे वह लोगों को प्रभावित करता था वही उसकी गिरफ्तारी की वजह बन गया.

यह मामला दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र का है. पीड़िता के परिवार से संपर्क में आया हेमंत अग्रवाल खुद को तांत्रिक बताता था और घर की समस्याएं दूर करने का दावा करता था. इसी बहाने उसने धीरे-धीरे युवती को अपने प्रभाव में ले लिया. शादी का झूठा भरोसा देकर वह उसे पत्नी की तरह अपने साथ रखने लगा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा.

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो भी बनाए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय तक उसका शोषण करता रहा. इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती की मर्जी के बिना आर्य समाज में जबरन शादी भी करवा दी. इस दौरान युवती दो-तीन बार गर्भवती हुई लेकिन हर बार आरोपी ने दबाव बनाकर जबरन गर्भपात कराया.

यह भी पढ़ें...

CCTV में कैद हुआ अपहरण

19 नवंबर 2025 को आरोपी हेमंत दिनदहाड़े युवती को उसके भिलाई स्थित घर से जबरन कार में बैठाकर ले गया. यह पूरी घटना घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. आरोपी युवती को कोंडागांव, दंतेवाड़ा और फिर रायपुर लेकर घूमता रहा.

21 नवंबर को जामुल थाना पुलिस ने युवती और आरोपी दोनों को बरामद किया, लेकिन इसी दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भिलाई-3 थाने से फरार हो गया. इसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी रही.

नाम बदला, ठिकाने बदले

फरारी के दौरान हेमंत अग्रवाल लगातार अपनी पहचान और लोकेशन बदलता रहा. वह ज्यादातर समय मोबाइल फोन बंद रखता था ताकि पुलिस उसे ट्रेस न कर सके. आरोपी अमलेश्वर का रहने वाला है, लेकिन छिपने के लिए वह बलौदाबाजार जिले के गीतपुरी इलाके में गलत नाम से रह रहा था.

इसी बीच उसे बारनवापारा के जंगलों में रहने वाले एक दूसरे बैगा-तांत्रिक से मिलने और दवा लेने की जरूरत पड़ी. पुलिस को इसी गतिविधि की गोपनीय सूचना मिली, जो उसके लिए सबसे बड़ी चूक साबित हुई.

ऐसे पुलिस के जाल में फंसा आरोपी

सूचना मिलते ही जामुल थाना पुलिस की टीम ने ओडिशा, बारनवापारा और बलौदाबाजार इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. दो पुलिसकर्मी कई दिनों तक सिविल ड्रेस में एक ही इलाके में निगरानी करते रहे. पुलिस को अंदाजा था कि जंगल से लौटने के बाद आरोपी गीतपुरी जरूर आएगा.

कई दिनों के इंतजार के बाद जैसे ही आरोपी गीतपुरी पहुंचा पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे भिलाई लाया गया, जहां पूछताछ के बाद न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का पैदल जुलूस भी निकाला.

पुलिस का बयान

इस मामले में भिलाई नगर के सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर जामुल थाने में अपराध क्रमांक 918/2025 दर्ज किया गया है. आरोपी पर अपहरण, दुष्कर्म, धोखाधड़ी सहित बीएनएस की कई गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं, यह बात उसने पीड़िता से छिपाई थी.

तंत्र-मंत्र बना गिरफ्तारी की वजह

जिस तंत्र-मंत्र के नाम पर आरोपी लोगों को डराता और प्रभावित करता था, उसी दुनिया में उलझकर वह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस का कहना है कि यह मामला लोगों के लिए एक सबक है कि अंधविश्वास और झूठे बाबाओं के झांसे में पड़ना कितना खतरनाक साबित हो सकता है. फिलहाल आरोपी जेल में है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: 'MISS YOU PAPA' पोस्ट लिखने वाला बेटा लौटकर नहीं आया वापस, भिलाई सड़क हादसे में 26 साल के प्रवीण की मौत

    follow on google news