छत्तीसगढ़: बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे में बचाव दल आने से पहले 6 लड़कों ने बचाई कईं जिंदगियां

Train Accident: बिलासपुर ट्रेन हादसे में ग्राम कटोरा के सात युवाओं ने साहस और मानवता दिखाते हुए कई यात्रियों की जान बचाई. उन्होंने घायलों की मदद की और सोशल मीडिया के जरिए परिजनों तक जानकारी भी पहुंचाई.

NewsTak

मनीष शरण

• 03:50 PM • 05 Nov 2025

follow google news

Train Accident: छत्तीसगढ़ के गेवरा रोड-बिलासपुर मार्ग पर कल यानी 4 नवंबर को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ. इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. पैसेंजर ट्रेन (MEMU) खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. इस मुश्किल समय में ग्राम कटोरा और गतौरा के कुछ युवाओं ने साहसिक कदम उठाकर कई जिंदगियां बचाईं और पूरे इलाके के लिए प्रेरणा बन गए.

Read more!

हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण

गांव के सोनू बघेल, उनके पिता बैसाखू बघेल और उनके साथी कमलेश पात्रे, सोदान पात्रे, भैरव निषाद, जितेन्द्र गेन्डले और संतोष तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. ट्रेन के डिब्बे क्षतिग्रस्त थे और यात्री अंदर फंसे हुए थे. भीड़ में चीख-पुकार मची हुई थी, लेकिन इन युवाओं ने बिना देर किए घायलों को बाहर निकालना शुरू किया. जिनकी हालत गंभीर थी, उन्हें तुरंत आसपास के वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया.

मासूम बच्चे की मदद की कोशिश

राहत कार्य के दौरान इन्हें मलबे में फंसा लगभग दो साल का बच्चा मिला. बच्चे के पेट में लोहे का बड़ा टुकड़ा धंसा हुआ था. सोनू बघेल और उनके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन बिना उपकरणों के यह संभव नहीं हो पाया. बाद में जब बचाव दल पहुंचा, तो बच्चे को बाहर निकाला गया हालांकि उसकी हालत नाजुक थी.

सोशल मीडिया से बढ़ी मदद

घायलों की पहचान और उनके परिजनों तक जानकारी पहुंचाने के लिए इन युवाओं ने अपने मोबाइल से फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किए. उनकी इस पहल से कई परिवारों को अपने परिजनों का पता चला और अस्पताल में इलाज के लिए मदद जल्दी पहुंची.

'रियल हीरो' बने गांव के युवा

रेलवे और प्रशासनिक टीम को घटनास्थल तक पहुंचने में समय लगा, लेकिन तब तक सोनू बघेल और उनके साथी कई यात्रियों की जान बचा चुके थे. स्थानीय लोग और अधिकारी इन युवाओं के साहस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ग्राम कटोरा के ये सातों साथी आज बिलासपुर रेल हादसे के असली हीरो बन गए हैं, जिन्होंने संकट की घड़ी में निस्वार्थ भाव से मानवता की मिसाल पेश की.

ये भी पढ़ें: Train Accident: इस एक गलती ने ले ली 6 लोगों की जान, मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर का कारण आया सामने

    follow google news