Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में एक स्टील जग की खरीद को लेकर सियासी घमासान मच गया है. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार पर 32,500 रुपये में एक स्टील जग खरीदने का आरोप लगाया है, जबकि ऐसे 160 जगों के लिए कुल 52 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. कांग्रेस ने इस खरीद को भ्रष्टाचार और घपलेबाजी करार देते हुए दावा किया है कि BJP सरकार ने दलितों और आदिवासियों के विकास के बजट को भी नहीं बख्शा और उनके पैसों को अपनी सुविधा के लिए आग लगा दी.
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट के जरिए इस मामले को उठाया, जिसमें उन्होंने लिखा, "एक स्टील जग- 32,500 रुपये का, 160 स्टील जग- 52 लाख रुपये के. हम मजाक नहीं कर रहे- ये घपलेबाजी छत्तीसगढ़ में BJP सरकार ने की है. BJP ने दलितों-आदिवासियों के विकास के बजट को भी नहीं छोड़ा और अपनी सुविधा के लिए उनके पैसों में आग लगा दी। BJP सरकार जहां - भ्रष्टाचार वहां."
भ्रष्टाचार का मामला
इस आरोप के बाद से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया है. कांग्रेस का कहना है कि इतने महंगे दामों पर स्टील के जग खरीदना सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का मामला है और यह जनता के पैसे की बर्बादी है. खासकर जब यह पैसा दलितों और आदिवासियों के विकास के लिए आवंटित किया गया था.
अभी तक BJP सरकार की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. हालांकि, माना जा रहा है कि इस आरोप के बाद सरकार पर स्पष्टीकरण देने का दबाव बढ़ेगा. कांग्रेस ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है और यह भी कहा है कि वे इस मुद्दे को जनता के बीच ले जाएंगे. आने वाले दिनों में यह मामला और गरमा सकता है, क्योंकि कांग्रेस इसे BJP सरकार के खिलाफ एक बड़े हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.
ये भी पढ़ें: UP के जौनपुर में महिला डॉक्टर ने कथित पत्रकार पर लगाए ये बड़े आरोप, FIR में हद से ज्यादा गंदे इल्जाम
ADVERTISEMENT