UP के जौनपुर में महिला डॉक्टर ने कथित पत्रकार पर लगाए ये बड़े आरोप, FIR में हद से ज्यादा गंदे इल्जाम
जौनपुर में एक महिला डॉक्टर ने एक कथित पत्रकार पर ब्लैकमेलिंग, जबरन वसूली और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने पत्रकार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT

जौनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक महिला डॉक्टर ने कथित पत्रकार पर यौन उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉक्टर की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
यह घटना जौनपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र की है. एक जानी-मानी स्त्री रोग विशेषज्ञ जो मलनी पड़ाव पर अपना क्लिनिक चलाती हैं ने आरोप लगाया है कि 24 जून को उन्हें एक अनजान लड़की का फोन आया. लड़की ने खुद को गर्भवती और अविवाहित बताते हुए अबॉर्शन कराने की बात की.
डॉक्टर के मना करने के बावजूद लड़की अपनी बात पर अड़ी रही, जिसके बाद डॉक्टर ने उससे मिलने और काउंसलिंग करने की बात कही ताकि वह सही सलाह दे सकें. डॉक्टर ने सोचा कि लड़की घबराई हुई है और कोई गलत कदम न उठा ले.
यह भी पढ़ें...
मगर, इस कॉल के तुरंत बाद एक दूसरा फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को पत्रकार बताया और अपना नाम तमीम हसन शबू बताया, जो ख्वाजा दोस्त मोहल्ला का रहने वाला है. इस कथित पत्रकार ने डॉक्टर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
ऑडियो रिकॉर्डिंग और ब्लैकमेलिंग का आरोप
डॉक्टर का आरोप है कि कथित पत्रकार ने उनसे कहा कि उनकी और उस लड़की की बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, जिसमें वे "अवैध गर्भपात" करती हुई सुनाई दे रही हैं. डॉक्टर ने इस बात पर हैरानी जताई कि सिर्फ 3 मिनट के अंदर उस पत्रकार को वह ऑडियो कैसे मिल गई, जबकि अन्य किसी पत्रकार ने उनसे इस मामले पर संपर्क नहीं किया. डॉक्टर को शक है कि यह सब एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है.
डॉक्टर ने आगे बताया कि यह पत्रकार पहले भी उनसे पैसों की उगाही की कोशिश कर चुका है और जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया, तो उसने यह पूरा 'प्लान' बनाया. डॉक्टर का कहना है कि उस अनजान लड़की ने जानबूझकर "फर्जी कॉल" की, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग करवाकर पत्रकार उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है.
शारीरिक संबंध बनाने का दबाव और कानूनी कार्रवाई
डॉक्टर ने पुलिस को दी गई अपनी तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि कथित पत्रकार उनसे अश्लील बातें करता था और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी डालता था. हालांकि, कैमरे पर उन्होंने इस बात का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया, लेकिन एफआईआर की कॉपी में यह आरोप साफ तौर पर लिखा गया है.
इस पूरे मामले के बाद डॉक्टर ने सख्त कानूनी कदम उठाए हैं. उन्होंने कथित पत्रकार और उन सभी न्यूज़ आउटलेट्स को लीगल नोटिस भेजे हैं जिन्होंने बिना पुष्टि के यह "गलत खबर" प्रकाशित की है. उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य में कोई भी बिना उनकी पुष्टि के कोई भी गलत खबर चलाएगा, तो उसे भी हाई कोर्ट से लीगल नोटिस भेजा जाएगा.
पुलिस का बयान
जौनपुर पुलिस ने बताया कि उन्हें लेडी डॉक्टर की तरफ से तहरीर मिली थी, जिसमें पत्रकार पर अश्लीलता, अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और अवैध रूप से पैसे मांगने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद थाना कोतवाली पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके बारे में बताया जाएगा.
फिलहाल, पुलिस ने कथित पत्रकार के खिलाफ जबरन वसूली (extortion), यौन शोषण (sexual harassment) और आपराधिक धमकी (criminal intimidation) जैसी गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब देखना यह होगा कि इस मामले में नामजद कथित पत्रकार कब तक सामने आता है और अपना पक्ष रखता है.
ये भी पढ़ें: फतेहपुर: बॉयफ्रेंड संग बीवी को पकड़ा, फिर हैवान बन गया पति, कुल्हाड़ी से प्रेमी के कर डाले टुकड़े-टुकड़े