छत्तीसगढ़: CRPF जवान के नाम पर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों का व्यापार, टैक्स नोटिस से खुला मामला

बस्तर में अज्ञात ठगों ने CRPF जवान के PAN कार्ड से फर्जी कंपनी बनाकर 10.51 करोड़ रुपये का लेनदेन किया. मामला सामने आने पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

NewsTak

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ अज्ञात ठगों ने एक सेवारत CRPF जवान के PAN कार्ड का गलत इस्तेमाल कर उनके नाम पर फर्जी कंपनी बना डाली. इस कंपनी के जरिए करोड़ों रुपये का व्यापार किया गया. पूरी सच्चाई तब सामने आई जब जवान को आयकर विभाग से भारी टैक्स का नोटिस मिला. 

Read more!

मिली जानकारी के अनुसार, जवान विशेष कुमार कश्यप, ग्राम छिनारी पटेल पारा (थाना बकावंड) के रहने वाले हैं. हाल ही में उन्हें जगदलपुर आयकर विभाग की ओर से नोटिस मिला, जिसमें बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 और 2020-21 में उनके नाम से एक कंपनी ने 10.51 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है. 

नोटिस देखकर जवान के होश उड़ गए, क्योंकि उन्होंने कभी कोई कंपनी नहीं खोली और न ही किसी बिजनेस से उनका कोई संबंध है.

PAN कार्ड का साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल

जवान की शिकायत के बाद बकावंड थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कलकत्ता स्थित एक कंपनी ने जवान के PAN कार्ड का इस्तेमाल करते हुए करोड़ों का व्यापार किया है.

पुलिस ने शुरू की जांच

साइबर सेल प्रभारी गीतिका साहू ने बताया कि पुलिस ने कंपनी से जरूरी दस्तावेज और लेनदेन की जानकारी मांगी है. फिलहाल इस पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है कि आखिर किसने और कैसे जवान की पहचान का दुरुपयोग किया.

लोगों को दी जा रही है सतर्कता की सलाह

इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने PAN कार्ड, आधार कार्ड और अन्य निजी दस्तावेजों को सुरक्षित रखें और किसी अजनबी के साथ उनकी जानकारी साझा न करें.

यह मामला न केवल एक जवान की पहचान चोरी से जुड़ा है, बल्कि यह साइबर अपराधियों की बढ़ती चालाकी का भी उदाहरण है. अब देखना होगा कि जांच में कब तक इन जालसाजों तक पुलिस पहुंच पाती है.

ये भी पढ़ें: भिलाई के मॉल में गुंडागर्दी! फिल्म देखने आई महिला से छेड़छाड़, पुलिस पर भी किया जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार

    follow google news